नई दिल्ली के पूसा में आयोजित “समृद्धि दीदी से समृद्ध राष्ट्र” समारोह में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 400 जीविका दीदियों को संबोधित किया. चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने बहन,बेटियों और दीदियों की सुधि ली. कार्यक्रम में मौजूद राज्य मंत्री चंद्रशेखर पेमासामी ने अपने संबोधन में कहा कि हाल ही में गुंटूर में आयोजित सरस मेला में महिलाओं की उद्यमशीलता साफ नजर आई. भारत की जीडीपी में महिलाओं का योगदान 18 फ़ीसदी है, इसी तरह 10% स्टार्टअप महिलाएं चला रही हैं और देश के विकास में महिलाओं की सक्रिय भूमिका है. सरस ब्रांड को मजबूत करने के लिए उच्च-गुणवत्ता, मूल्य-वर्धित, प्रीमियम और निर्यात-उन्मुख उत्पादों की श्रृंखला विकसित की जाएगी.
Source: Dainik Jagran January 25, 2026 13:19 UTC