जी हां जिस बकरे की हम बात कर रहे हैं उसका नाम सुल्तान है और यह लगभग 10 लाख रुपए तक का है. सिरोही नस्ल का है सुल्तानआपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुल्तान सिरोही नस्ल का बकरा है, जोकि राजस्थान की नस्ल होती है. इस नस्ल के बकरे की लंबाई और ऊंचाई अन्य नस्ल के बकरे की तुलना में बहुत ही तेजी से बढ़ती है. सुल्तान के मालिक का कहना है कि इस नस्ल के बकरे की कीमत बाजार में भैंस के बराबर होती है. इस नस्ल के बकरे को दूध, बादाम, सेब, गाजर और अंगूर सुबह शाम को खाने को देना चाहिए.
Source: Dainik Jagran June 26, 2023 09:51 UTC