जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है और अभी आगे दो दिन इसी तरह मौसम बना रहेगा। 3 जून को जिले में लू से राहत मिलने की उम्मीद है। लेकिन इससे पहले एक नया रिकॉर्ड ये बना है कि 31 मई का दिन अब तक का सबसे गर्म दिन साबित हुआ है। क्योंकि शुक्रवार को दिन का. यही नहीं, इस बार हीट-वेव(लू) ने भी नया रिकॉर्ड बना दिया है। इस बार जिले में महज 0.7 एमएम ही बारिश हो पाई है, वो भी महीने के शुरुआत के दिनों में ही देखने को मिला है। जबकि लगातार पूरा महीना एक तरह से सूखा ही गुजरा है। ड्राई मौसम के चलते गर्मी भी इसी के कारण बढ़ी है, क्योंकि 11 सालों बाद मई में नाममात्र बारिश रिकार्ड की गई है। साल 2012 में 0.6 एमएम बारिश रिकार्ड हुई थी, जबकि उसके बाद लगातार 2023 तक अच्छी बारिश मई में देखने को मिली है और अब 2024 मई का महीना एक तरह से सूखा ही गुजर गया है।पूरा महीना ड्राई गुजरने के कारण ही बढ़ा गरमी का प्रकोपमौसम विशेषज्ञ डॉ पवनीत कौर ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि 15 मई से लगातार लू चल रही है और लगातार 16 दिन ऐसे दिन 10 साल में देखने को नहीं मिले हैं। जबकि ये भी नया रिकार्ड बना है कि लू लगातार चली और एक दिन भी ब्रेक नहीं आई है।उन्होंने बताया कि 3 जून के बाद लू का असर समाप्त होने के आसार हैं, क्योंकि केरल में मॉनसून पहुंच चुका है और इससे अब हवाएं भी अपनी दिशा बदलेंगी, जिससे लू का असर खत्म हो जाता है। जिले में न्यूनतम पारा भी 28.2 डिग्री रिकार्ड किया गया है।आगे ऐसा रहेगा मौसम
Source: Dainik Bhaskar June 01, 2024 10:37 UTC