Hindi NewsLocalBiharCorona Active Cases In Bihar; 5 Person Died In 24 Hours; Bihar Corona Latest News36 जिलों में 100 से कम एक्टिव मामले: बिहार में 136 नए मामले आए तो 284 की रिपोर्ट पॉजिटिव से हुई निगेटिव, 24 घंटे के भीतर 5 लोगों की गई जानपटना 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकबिहार में कोरोना की रफ्तार काफी सुस्त पड़ गई है। 24 घंटे में मात्र 136 नए मामले आए हैं। जबकि 284 लोगों ने कोरोना को मात दी है। नए संक्रमितों से अधिक ठीक होने वालों के आंकड़े ने रिकवरी रेट भी बढ़ा दिया है। हालांकि मौत का आंकड़ा शून्य नहीं हो रहा है। पटना में पिछले 48 घंटे में कोई मौत नहीं हुई है जबकि बिहार में 24 घंटे में 5 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बिहार में दो जिलों को छोड़ सभी 36 जिलों में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 100 से नीचे है। पटना और सारण दो ऐसे जिले हैं जहां 100 से अधिक मरीज एक्टिव हैं।बैठक में जांच बढ़ाने का आदेशसीएम नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक में समीक्षा की है। इस दौरान जांच बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। ट्रैकिंग और टेस्टिंग के सहारे कोरोना की नई लहर से निपटने की रणनीति बनाई जा रही है। मंथन किया जा रहा है कि किस तरह से कोरोना की तीसरी लहर में इलाज की व्यवस्था की जाए। सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का फीडबैक लिया है। रणनीति बनाई जा रही है कि अधिक से अधिक जांच में ऐसे केस को डिटेक्ट किया जाए जो बाहर से आ रहे हैं।24 घंटे में 284 हुए कोरोना मुक्त24 घंटे में 284 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बिहार में स्वस्थ्य हुए मरीजों की संख्या अब 711279 हो गई है जिससे रिकवरी रेट भी अब 98.46% हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना का केस कम हो रहा है इसका मतलब ये नहीं की खतरा कम हो रहा है। खतरा तीसरी लहर को लेकर है जिसके लिए लोगों को हमेशा गंभीर रहना होगा।नहीं थम रहा मौत का आंकड़ामौत के मामलों में कमी नहीं आ रही है। 24 घंटे में 5 लोगों की मौत हुई है जबकि 2 जुलाई काे बिहार में 6 लोगों की मौत हुई थी। एक जुलाई को 4 लोगों की मौत हुई थी। एक जुलाई को पटना में 1 मौत हुई थी लेकिन इसके बाद लगातार दो दिनों से कोई मौत नहीं हुई है, यह पटना के लिए राहत की बात है।नए संक्रमण के टॉप 5 जिलेपटना - 22पूर्णिया - 16समस्तीपुर - 8अररिया - 8मुजफ्फरपुर - 7सबसे कम एक्टिव मामलों के टॉप 5 जिलेकैमूर - 2बक्सर - 3शिवहर - 5औरंगाबाद - 5जमुई - 5अधिक एक्टिव मामले के टॉप 5 जिलेपटना - 247सारण - 106दरभंगा - 99पूर्वी चंपारण - 98सहरसा - 81
Source: Dainik Bhaskar July 04, 2021 03:56 UTC