अखिलेश यादव का दौरा रद्द, अबु आजमी बनाम रईस शेख घमासान तेज, महाराष्ट्र में अब सपा का क्या होगा? शशि मिश्रा Curated by : • विजय पांडे Reported by : | नवभारत टाइम्स• 8 Jan 2026, 6:31 am ISTSubscribeभिवंडी से समाजवादी पार्टी के विधायक रईस कासम शेख ने महाराष्ट्र पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बगावत कर दी है। उन्होंने पार्टी को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह चलाने का आरोप लगाया है और अखिलेश यादव को पत्र लिखकर राज्य में पार्टी के अस्तित्व को बचाने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की है।
Source: Navbharat Times January 08, 2026 01:16 UTC