Amravati News: मनपा के 325 लेटलतीफ कर्मचारियों का कटेगा एक दिन का वेतन - News Summed Up

Amravati News: मनपा के 325 लेटलतीफ कर्मचारियों का कटेगा एक दिन का वेतन


Amravati News मनपा में कार्यरत सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सुबह 9.30 बजे और अन्य अधिकारी-कर्मचारियों को सुबह 9.45 बजे कार्यालय में उपस्थित रहकर आधार प्रणाली के तहत फेस एप द्वारा हाजिरी जरूरी है। मंगलवार 20 जनवरी को निगमायुक्त सौम्या शर्मा ने संगणक विभाग की ओर से फेस एप द्वारा कर्मचारियों की उपस्थिति की समीक्षा की तब उन्हें 325 अधिकारी-कर्मचारियों की हाजिरी नहीं मिली। निगमायुक्त ने इस बात को गंभीरता से लेकर सभी 325 अधिकारी-कर्मचारियों को एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से संबंधित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।राजकमल पर एक घंटा यातायात प्रभावित : घटना से आक्रोशित सनातन गुट के किन्नरों ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राजकमल चौक पर धरना दिया, जिससे करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने कड़ा बंदोबस्त तैनात किया और आरसीपी व क्यूआरटी प्लाटून को मौके पर बुलाया गया।पीड़ितों का आरोप है कि पूर्व में की गई शिकायतों पर समय रहते कार्रवाई नहीं होने से हमलावरों के हौसले बढ़े। गाडगेनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लालखड़ी इलाके से पांच आरोपियों रफीक उर्फ सोना हाजी, ममता उर्फ छोटू खान, हनी खान, फिरोज खान, राजा शहा और शिवा को गिरफ्तार किया है। हमले में प्रयुक्त तलवार और चाकू भी जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।


Source: Dainik Bhaskar January 28, 2026 15:29 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */