ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एनडीटीवी से कहा कि उन्होंने 'भाजपा को हमेशा एक सांप्रदायिक पार्टी माना है.' दरअसल, 1998 से 2009 के बीच तक नवीन पटनायक की बीजू जनता दल (BJD) भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार की सहयोगी पार्टी थी. देखें नवीन पटनायक की एनडीटीवी से खास बातचीत:चुनाव से ठीक पहले नवीन पटनायक की पार्टी को लगा बड़ा झटका, उपाध्यक्ष ने पार्टी से दिया इस्तीफाहालांकि, बीजेडी एनडीए का कोई औपचारिक सदस्य नहीं है, लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि बीजद ही एक ऐसी पार्टी है, जिसकी ओर बीजेपी रुख कर सकती है अगर वह बहुमत के संख्या बल से दूर रहती है तो. नवीन पटनायक ने एनडीटीव से कहा कि वह एनडीए को कांग्रेस के मुकाबले "बड़े खतरे" के रूप में देखते हैं. मैं उनमें से किसी (कांग्रेस या भाजपा) को दुश्मन नहीं मानता, लेकिन न ही मैं उन्हें दोस्त मानता हूं.'
Source: NDTV April 09, 2019 06:22 UTC