Bakrid 2023: बाजार में आजकल इस नस्ल के बकरों की जबरदस्त मांग, 55 से 60 किलो तक होता है वजन - News Summed Up

Bakrid 2023: बाजार में आजकल इस नस्ल के बकरों की जबरदस्त मांग, 55 से 60 किलो तक होता है वजन


ऐसे में बाजार में इस वक्त वैसे नस्ल के बकरों की मांग काफी बढ़ गई है. इस नस्ल के बकरे की खासियतइस वक्त बाजर में गोहिलवाड़ी नस्ल के बकरों की खूब डिमांड है. यह भी पढ़ें- बाजार में इस नस्ल के बकरों की ज्यादा डिमांड, आसमान छू रही है कीमत, जानें खास बातलाख रुपये से ऊपर इस नस्ल के बकरों की कीमतबाजार में इस समय जिस नस्ल के बकरों की मांग है. इस नस्ल के बकरों का रंग काला होता है लेकिन इनके मुंह और कमर पर सफेद धब्बे होते हैं. खास बात यह है कि इस नस्ल के बकरों को भारत से विदेशों तक भेजा जाता है.


Source: Dainik Jagran June 26, 2023 07:13 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */