Betul Accident: Woman Dies, Infant Safe in Truck Collision - News Summed Up

Betul Accident: Woman Dies, Infant Safe in Truck Collision


ट्रक ने मां को रौंदा, गोद में बैठा बच्चा सुरक्षित:बैतूल जिले के बडोरा चौक पर शनिवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी गोद में बैठा सात माह का मासूम चमत्कारिक रूप से सुरक्षित बच गया।. मृतका की पहचान 24 वर्षीय संगीता पटेल के रूप में हुई है। संगीता मूल रूप से राजस्थान के जोधपुर जिले की बालोत्तरा तहसील के टापरा गांव की रहने वाली थी। वर्तमान में बैतूल के बडोरा क्षेत्र स्थित वास्तु पार्क में निवास कर रही थी।पुलिस के मुताबिक, संगीता अपने पति राजेंद्र पटेल और सात माह के बेटे ध्रुव के साथ बच्चे को डॉक्टर को दिखाने बैतूल आई थीं। परामर्श के बाद तीनों बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान बडोरा चौक पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सड़क पर गिर गई और संगीता ट्रक के टायर की चपेट में आ गईं। उन्हें गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। वहीं उनका पति और बच्चा सुरक्षित हैं।देखिए तस्वीरेंटक्कर के बाद स्थानीय लोगों ने दौड़ लगाकर घायलों को उठाया। अस्पताल पहुंचाने में मदद की।सात महीने का मासूम बाइक पर मां की गोद में बैठा था। उसे हलकी चोट आई है।हादसे में महिला की मौत हो गई।स्थानीय लोगों ने रोका यातायात हादसे के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कुछ समय के लिए बडोरा चौक पर यातायात रोक दिया और पुलिस को सूचना दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें टक्कर का पूरा घटनाक्रम कैद बताया जा रहा है।बैतूल बाजार थाना पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।


Source: Dainik Bhaskar January 24, 2026 18:29 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */