डिसक्लेमर : यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।बीजिंग, 16 नवंबर (भाषा) भारतीय पहलवान रितु फोगाट ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स उएंड वन चैम्पियनशिप में शानदार पदार्पण करते हुए यहां दक्षिण कोरिया की नाम ही किम पर तकनीकी नाकआउट जीत हासिल की। रितु ने मुकाबले के शुरूआती सेकेंड में पटखनी देकर बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद फिर उन्होंने एक और पटखनी दी। इसके कुछ देर बाद उन्होंने किम को मैट पर ही रखकर उन्हें कब्जे में रखा जिसके बाद रैफरी ने हस्तक्षेप कर मुकाबले को भारतीय पहलवान के नाम किया। रितु ने कहा, ‘‘मैं अपनी बहनों और परिवार को शुक्रिया कहना चाहती हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मुझे प्रेरित किया। ’’ उन्होंने अपने अगले लक्ष्य के बारे में कहा, ‘‘मेरा सिर्फ एक ही लक्ष्य है और वो है अपने देश के लिये ‘वन एटमवेट विश्व चैम्पियनशिप’ का खिताब जीतना। ’’
Source: Navbharat Times November 16, 2019 14:48 UTC