DMK सांसद कनिमोझी ने आयुष मंत्रालय को लिखा पत्र, कहा- ''हिंदी का वर्चस्व'' - News Summed Up

DMK सांसद कनिमोझी ने आयुष मंत्रालय को लिखा पत्र, कहा- ''हिंदी का वर्चस्व''


उन्होंने मामले में आयुष मंत्री श्रीपद नाइक को पत्र लिखा है और मामले की जांच की मांग की है. सांसद ने कह है कि मामले में जांच के आदेश दिए जाएं और उन सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए जिन्होंने भाषा के आधार भेदभाव किया है. My letter to the Honorable Union Minister @shripadynaik on the reported hindi imposition.#StopHindiImpositionpic.twitter.com/Wzlib2f9fl — Kanimozhi (கனிமொழி) (@KanimozhiDMK) August 22, 2020कनिमोझी ने मांग की है कि मंत्रालय के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया जाए कि वे अंग्रेजी में सभी बैठकों का संचालन करें. मुझे नहीं लगता कि किसी भी अधिकारी को यह कहने का अधिकार है, 'मैं केवल बोलने जा रहा हूं. कनिमोझी ने ट्वीट किया, "केंद्रीय आयुष मंत्रालय के सचिव का कथन, कि गैर-हिंदी भाषी प्रतिभागी मंत्रालय के प्रशिक्षण सत्र के दौरान छोड़ सकते हैं, हिंदी के वर्चस्व की बात है .


Source: NDTV August 22, 2020 21:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */