Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Rashifal (Horoscope Today) | Daily Rashifal (4th June 2021), Daily Zodiac Forecast: Singh Rashi, Kanya, Aries, Taurus, Gemini Cancer Libra, And Other Signs4 जून का राशिफल: आज तुला राशि वालों के लिए रुका हुआ पैसा और नई उपलब्धियां मिलने के योग हैं11 घंटे पहलेकॉपी लिंककुंभ और मीन समेत 8 राशियों पर रहेगा सितारों का मिला-जुला असर4 जून, शुक्रवार को आयुष्मान और ध्वज नाम के 2 शुभ योग बन रहे हैं। इनका फायदा खासतौर से 4 राशियों को मिलेगा। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी का कहना है कि मिथुन राशि वाले लोगों की परेशानियों में कमी आएगी। नौकरीपेशा लोगों को अधिकारियों की मदद मिलेगी। कर्क राशि वाले लोगों का रुका काम पूरा हो सकता है। मेहनत के नतीजे भी मिलेंगे। कन्या राशि वाले लोगों के कामों की तारीफ होगी। कामकाज भी समय से पूरे हो जाएंगे। तुला राशि वाले लोगों को रुका हुआ पैसा और नई उपलब्धियां मिलने के योग बन रहे हैं। इनके अलावा आज मेष, वृष, सिंह, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वाले लोगों पर सितारों का मिला-जुला असर रहेगा।एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों का फलमेष - पोजिटिव- परिस्थितियां अति अनुकूल है। पारिवारिक तथा सामाजिक स्तर पर आपका वर्चस्व बढ़ेगा। अपने भावी लक्ष्यों के प्रति मेहनत और सुनियोजित ढंग से कार्य करना आपको सफलता देगा। किसी नजदीकी संबंधी के साथ वार्तालाप होने से मन प्रसन्न रहेगा।नेगेटिव- अनजान लोगों के साथ बातचीत करते समय थोड़ी सावधानी बरतें। कुछ लोग स्वार्थ की भावना से आपका इस्तेमाल कर सकते हैं। विद्यार्थियों का ध्यान इस समय फालतू की गतिविधियों में लगा रहेगा। अभिभावकों को उन पर कड़ी नजर रखना जरूरी है।व्यवसाय- अपने कार्य करने की प्रणाली में थोड़ा बदलाव लाएं। आपको अपनी मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम हासिल होंगे परंतु नौकरी अथवा व्यवसाय में किसी प्रकार की पेपर संबंधी गड़बड़ी होने की आशंका है।लव- घर का माहौल शांतिपूर्ण तथा खुशनुमा बना रहेगा। सभी सदस्यों के बीच आपसी विचारों का आदान-प्रदान भी रहेगा।स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। इस समय महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना करें।भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 6वृष - पॉजिटिव- कुछ पुराने मतभेदों का निवारण आज हो सकता है। जिनको सुलझाने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। आपके विनम्र और मधुर स्वभाव की वजह से मान-सम्मान रहेगा। इस समय बेहतरीन लाभ होने की भी संभावना है।नेगेटिव- व्यक्तिगत कार्यों के साथ-साथ पारिवारिक गतिविधियों में भी ध्यान देना जरूरी है। अपनी महत्वपूर्ण चीजों का ध्यान खुद रखें। किसी अन्य पर विश्वास करना हानिकारक रहेगा।व्यवसाय- इस समय पब्लिक डीलिंग से संबंधित गतिविधियों पर ज्यादा फोकस रहने की जरूरत है। इनके द्वारा आपको नए व्यवसायिक अनुबंध मिल सकते हैं। कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें।लव- प्रेम संबंधों में आपसी सामंजस्य की कमी रहेगी, जिसकी वजह से कुछ दूरियां आ सकती हैं। किसी के मामले में भी ज्यादा हस्तक्षेप ना करें।स्वास्थ्य- वर्तमान परिस्थितियों की वजह से धैर्य रखना जरूरी है। तनाव लेने से इसका नकारात्मक असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है।भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 4मिथुन - पॉजिटिव- आय और व्यय में उचित समन्वय बना रहेगा। आज सोच-विचार तथा आत्म निरीक्षण करने का समय है। अपनी कुशलता व समझदारी द्वारा सुखद परिणाम हासिल करने में समर्थ रहेंगे। किसी प्रिय मित्र से भी मुलाकात होगी।नेगेटिव- किसी को भी बिन मांगे सलाह ना दें। अन्यथा इसका खामियाजा आपको ही भुगतना होगा। आज बाहरी गतिविधियों तथा ज्यादा मेलजोल से दूरी बनाकर रखें। क्योंकि किसी प्रकार के मतभेद होने की स्थिति बन रही है।व्यवसाय- व्यवसायिक कामों में पिछले कुछ समय से चल रही परेशानियों में कमी आएगी। तथा धीरे-धीरे व्यवस्था बेहतर हो जाएगी। इसलिए निराशा हावी ना होने दें। नौकरी में अपना टारगेट पूरा करने से उच्चाधिकारियों से प्रोत्साहन मिलेगा।लव- घर तथा व्यवसाय दोनों जगह उचित सामंजस्य बना रहेगा। परंतु पति-पत्नी के बीच अहम का टकराव आ सकता है।स्वास्थ्य- वर्तमान नकारात्मक परिस्थितियों की वजह से लापरवाही बिल्कुल ना करें। और अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें।भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5कर्क - पॉजिटिव- आलस को अपने ऊपर हावी ना होने दें और पूरी ऊर्जा के साथ अपने काम पर ध्यान दें। क्योंकि इस समय लाभदायक और खुशहाली भरी परिस्थितियां बन रही हैं। पिछले कुछ समय से चल रही किसी समस्या का निवारण होने से घर परिवार में सभी सुकून महसूस करेंगे।नेगेटिव- अपने व्यवहार में समय अनुसार परिवर्तन लाना जरूरी है। किसी बात पर अड़ जाने से परिस्थितियां उलझ भी सकती हैं। बच्चों के ऊपर ज्यादा प्रतिबंध लगाने से उनके आत्मबल में कमीं आएगी, इस बात का ध्यान रखें।व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आपको अपने द्वारा की गई मेहनत के उत्तम परिणाम हासिल होंगे। परंतु किसी अधीनस्थ कर्मचारी की वजह से नुकसान होने की भी आशंका है। बेहतर होगा कि सभी निर्णय खुद ही लें। कोई रुका हुआ सरकारी काम आज हल हो सकता है।लव- कुछ समय परिवार जनों तथा जीवन साथी के साथ भी व्यतीत करना जरूरी है। इससे परिवार में सकारात्मक माहौल बना रहेगा।स्वास्थ्य- कामकाज के बीच आराम भी लेना जरूरी है। अत्यधिक थकान से कार्य क्षमता प्रभावित हो सकती हैं।भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9सिंह - पॉजिटिव- प्रकृति आपकी तरक्की के लिए नए रास्ते बना रही है। आत्मविश्वास बनाए रखें तथा विपरीत परिस्थितियों का सामना करें। किसी निकट संबंधी के स्वास्थ्य सुधार संबंधी शुभ सूचना मिलने से राहत मिलेगी।नेगेटिव- इस बात का ध्यान रखें कि मेहनत करने पर ही भाग्य आपका सहयोग करेगा। जमीन-जायदाद संबंधी कोई भी कार्य करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह-मशवरा अवश्य करें। दूसरों के मामले में हस्तक्षेप करना उचित नहीं है।व्यवसाय- व्यवसायिक विकास के
Source: Dainik Bhaskar June 04, 2021 00:37 UTC