आदेश के बाद अफसरों को जारी हुए दिशा निर्देश. अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं और आपको दिवाली में पटाखे फोड़ने का शौक है तो यह खबर आपके लिए नहीं है. दिल्ली सरकार ने एक बार फिर प्रदूषण के चलते पूरी दिल्ली में पटाखे जलाने को लेकर प्रतिबंध लगाया है. आपको बता दें कि पिछली दिवाली को भी दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रदूषण के चलते पटाखों पर प्रतिबन्ध की घोषणा की थी. सरकार ने अपने आदेश में यह भी जानकारी दी कि 23 अक्टूबर, 2018 को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद, दिवाली के समय केवल हरे पटाखों के साथ दिवाली मनाने की अनुमति दी गई थी, जिसके बाद भी लोगों ने ज्यादा मात्रा में पटाखों को फोड़ना जारी रखा.
Source: Dainik Jagran September 13, 2023 01:30 UTC