Dainik Bhaskar Apr 09, 2019, 07:27 PM ISTमुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन की मौजूदगी में निकाला गया ड्राचंडीगढ़। दूरदर्शन व आकाशवाणी पर चुनाव प्रचार के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन की उपस्थिति में इनेलो, भाजपा, कांग्रेस व बसपा के लिए ड्रा से समय और तारीख आवंटित की गई। दूरदर्शन व आकाशवाणी पर इनेलो को 50 व 40 मिनट, भाजपा को 10-10 मिनट, बसपा व कांग्रेस को 5-5 मिनट का समय दिया गया है। कांग्रेस ने दूरदर्शन पर समय लेने के लिए आवेदन नहीं किया था।ये होगी प्रसारण की टाइमिंगआकाशवाणी रोहतक पर 6 से 7 मई को दोपहर 1.20 से 2.00 बजे तक का समय निश्चित किया गया है। इसमें 6 मई को आईएनएलडी का प्रसारण समय दोपहर 1.20 से 1.30 बजे व 1.50 से 2.00 बजे तक, बीएसपी का दोपहर 1.30 से 1.40 बजे व बीजेपी का प्रसारण समय 1.40 से 1.50 बजे, तक रहेगा।इसी प्रकार 7 मई को आईएनएलडी का प्रसारण समय 1.20 से 1.30 बजे व 1.30 से 1.40 बजे तक रहेगा। इसी दिन आईएनसी को 1.40 से 1.50 बजे तक प्रसारण हेतू समय निर्धारित किया गया है। आकाशवाणी रोहतक में राजनीतिक पार्टियों की एक से 2 मई को 10 से 5 बजे तक रिकार्डिंग की जाएगी। पार्टियों को 22 अप्रैल तक केंद्र निदेशक आकाशवाणी के नाम ऑथोरटी लेटर व स्क्रिप्ट देनी अनिवार्य है।
Source: Dainik Bhaskar April 09, 2019 13:52 UTC