ICC चेयरमैन जय शाह का बड़ा बयान, 2036 में भारत लाना चाहते हैं ओलंपिक आईसीसी चेरमैन जय शाह ने ओलंपिक 2036 को लेकर बड़ा बयान दिया है। वह 2036 का ओलंपिक भारत लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 2030 का कॉमनवेल्थ गेम्स भारत लेकर आए हैं। लेकिन, हमको यहां नहीं रुकना है। हमको 2036 का ओलंपिक भी भारत लेकर आना है।
Source: Navbharat Times January 04, 2026 14:46 UTC