IMA केे फरार होने के बाद जागी कर्नाटक सरकार, निवेशक परेशान, एमबी पाटिल ने की बैठक - News Summed Up

IMA केे फरार होने के बाद जागी कर्नाटक सरकार, निवेशक परेशान, एमबी पाटिल ने की बैठक


IMA केे फरार होने के बाद जागी कर्नाटक सरकार, निवेशक परेशान, एमबी पाटिल ने की बैठकबेंगलुरु, एएनआइ। आई मोनेटरी एडवाइजरी (आईएमए) ज्वेल्स का मालिक लोगों को करोड़ों का चूना लगाने के बाद से फरार है। आईएमए (I Monetary Advisory) कंपनी के प्रबंध निदेशक मुहम्मद मंसूर खान (Mohammed Mansoor Khan) के आत्महत्या कर लेने वाले कथित ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद से निवेशक परेशान हैं। हालांकि इसे लेकर कर्नाटक सरकार भी गंभीरता दिखा रही हैैै। बता दें कि IMA ज्वेल्स मुद्दे पर गृह मंत्री एमबी पाटिल ने DGP, IGP और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की साथ बैठक की है। हालांकि, इससे पहले कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी भी इस मामले को गंभीरता से लेने की बात कह चुके है।कर्नाटक सीएम ने कहा था कि आईएमए ज्वेल्स के मुद्दे को गंभीरता से लिया गया है। सरकार, निवेशकों की स्थिति को समझती है। मैंने इस मुद्दे पर गृह मंत्री एमबी पाटिल से भी बात की है और सीसीबी (केंद्रीय अपराध शाखा) को इस मामले की जांच सौंपी गई है। वहीं, उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।इसे लेकर कर्नाटक गृह मंत्री ने बताया था, 'यह एक लिमिटेड कंपनी है, जिसमें सभी निवेशक शेयरहोल्डर होते हैं। इसमें सोने में ट्रे़ड होता है। एक भ्रष्टाचार यहां हुआ है। हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं'।Bengaluru: Karnataka Home Minister MB Patil holds a meeting of senior police officials including DGP, IGP, COP & others, over IMA Jewels issue. #Karnataka pic.twitter.com/gVRPjqAhV5 — ANI (@ANI) June 11, 2019गुस्साए निवेशकों ने बेंगलुरू के शिवाजी नगर स्थित कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।प्रदर्शन कर रहे एक निवेशक ने बताया कि उसने पिछले साल ही आईएमए (IMA) में 25 लाख रुपये का निवेश किया था। निवेश के 9 महीने के बाद उसे रिटर्न भी मिला। जब चुनाव शुरू हुए तो उन्होंने पैसे की कमी का हवाला देते हुए 2 महीने इंतजार करने का अनुरोध किया, लेकिन 2 दिन पहले कंपनी की तरफ से निवेशकों को एक संदेश मिला है। आडियो संदेश में कंपनी का मालिक कह रहा है कि वह आत्महत्या कर रहा है।कथित आडियो संदेश के बाद गुस्सए निवेशकों ने बेंगलुरू में आईएमए ज्वेल्स के कार्यालय के बाहर हंगामा किया और अपना पैसा लौटाने की मांग की। वहीं, मामले में पुलिस ने भी आडियो संदेश की पुष्टि नहीं की है।दरअसल, कंपनी के कार्यालय के बाहर 5 जून से 9 जून तक रमजान के कारण अवकाश का नोटिस लगा था, लेकिन 10 जून को भी कार्यालय नहीं खुला। इसी दौरान निवेशकों के पास कंपनी के संस्थापक मोहम्मद मंसूर खान का एक संदेश मिला, जिसके बाद निवेशक परेशन हो गए। कथित आडियो संदेश में मोहम्मद मंसूर खान ने भ्रष्ट नेताओं और नौकरशाहों से परेशन होकर आत्महत्या करने की बात कह रहा था।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Manish Pandey


Source: Dainik Jagran June 11, 2019 08:24 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */