भरतपुर जिले में कुल 85 पॉजिटिव केस अब तक सामने आए हैं, यहां दो जमातियों ने 75 को कोरोना से संक्रमित किया हैनागौर में दो महिलाओं के पाॅजिटिव मिलने के दूसरे ही दिन 17 नए केस सामने आएदैनिक भास्कर Apr 19, 2020, 09:46 AM ISTजयपुर. प्रदेश में भरतपुर, नागौर, जाेधपुर, टाेंक और कोटा नए हाॅट स्पॅाट के रूप में उभरे हैं। भरतपुर में दो दिन में ही 69 और नागौर में 30 नए मामले सामने आ चुके हैं। जयपुर के बाद एक दिन में सर्वाधिक रोगी का रिकाॅर्ड शनिवार को भरतपुर के नाम हो गया। यहां बयाना में 41 राेगियाें सहित एक ही दिन में 42 पाॅजीटिव मिले। इससे पहले 11 अप्रैल को जयपुर में 80 और 14 अप्रैल को सर्वाधिक एक दिन में 83 पाॅजीटिव सामने आए थे। शनिवार काे दूसरे सबसे ज्यादा रोगी जोधपुर में 26 मिले। जोधपुर में भी तीन दिन में 67 कोरोना पाॅजिटिव सामने आ चुके हैं।इनको मिलाकर अब तक जयपुर के बाद कुल राेगियाें में दूसरे नंबर पर आ गया है। यहां 180 हो चुके हैं। जोधपुुर में संक्रमण का हाल यह है कि शनिवार को उदयमंदिर में एक पिता की तीनाें बेटियां पाॅजिटिव मिलीं। नागौर दो-तीन दिन से बहुत तेजी से कोरोना संक्रमण से घिर रहा है। नागौर में परबतसर की महिला कांस्टेबल और मुंडोता की महिला संक्रमित मिलने के दूसरे दिन शनिवार को एक साथ 17 पाॅजिटिव सामने आए। नागौर में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पाॅजीटिव मिले। नागौर में बासनी, परबतसर और लाडनूं नए एपि सेंटर बन रहे हैं।5 नए एपि जोन का हालजिला नए रोगी कुल रोगी जोधपुर 26 180 कोटा 5 97 टोंक 2 95 भरतपुर 42 85 नागौर 17 31नागौर : दो महिलाओं के पाॅजिटिव मिलने के दूसरे ही दिन 17 नए केस सामने आएनागौर के बासनी में ड्यूटी देने के बाद पुलिस लाइन से परबतसर थाने आई महिला कांस्टेबल व मुंबई से मुंडोता आई महिला संक्रमित पाए जाने से उनके संपर्क वाले संक्रमितों की चेन बन गई है। ये दोनों महिलाएं शुक्रवार को पाॅजिटिव मिली। इसके दूसरे ही दिन शनिवार को 17 और पाॅजिटिव पाए गए। टोंक में शनिवार को 2 केस मिले लेकिन अब तक 95 कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। टोंक का बम्बोर गेट, बटवालों की रास्ता, सुनारों का मोहल्ला सर्वाधिक संक्रमित इलाके हैं। इनमें ही 90 फीसदी केस मिले हैं। कोटा में पांच नए केस मिले, लेकिन वहां के मकबरा इलाके में फैले नए संक्रमण के कारण रोगी लगातार बढ़ रहे हैं।भरतपुर में दो लोगों ने 75 को बांटा कोरोनाभरतपुर जिले में कुल 85 पॉजिटिव केस अब तक सामने आए हैं। उनमें जिसमें से 78 अकेले बयाना कस्बे के हैं। दो जमातियों ने 75 को कोरोना से संक्रमित कर दिया। शनिवार को एक ही दिन में मिले सर्वाधिक 42 नए पॉजिटिवों में से 41 इसी बयाना कस्बे और एक ही मोहल्ले के हैं। अब 6 तहसीलों बयाना, वैर, कामां, पहाड़ी, नगर और भरतपुर में अब 85 केस हो गए हैं। बयाना में पिछले 3 दिन में 78 संक्रमित रोगी सामने आए हैं। इनमें 11 रोगी 13 अप्रैल को, 22 रोगी 16 अप्रैल और 41 रोगी शनिवार को सामने आए। जबकि उससे पहले 7 अप्रैल को 3 और 10 अप्रैल को 1 संक्रमित रोगी मिला था। इस तरह कस्बे में अब तक 78 संक्रमित मिल चुके हैं। ये सभी लोग आपस में परिजन, रिश्तेदार और संपर्क वाले हैं। इनमें से 8 रोगी जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती हैं।
Source: Dainik Bhaskar April 19, 2020 00:22 UTC