करण बोले- ओह गॉड! मुझे याद है क्या हुआ था... करण जौहर (Karan Johar) ने 1998 में 'कुछ कुछ होता है' फिल्म से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था। शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) के साथ सलमान खान (Salman Khan) ने इस फिल्म में प्रमुख भूमिकाएं निभाई थीं। बहरहाल, काजोल के वीडियो पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए करण जौहर ने लिखा है, 'ओह गॉड! मुझे यह अच्छे से याद है! और मैं भूल नहीं सकता कि इसके बाद क्या हुआ था।' करण ने अपने पोस्ट के साथ हंसने वाले इमोजी शेयर किए हैं।फैन्स ने कहा- हमें भी बताइए क्या हुआ था करण जौहर के यह कहने के बाद जाहिर तौर पर फैन्स में उस वाकये को जानने की दिलचस्पी बढ़ गई। एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा, 'एपिक मोमेंट।' जबकि एक अन्य ने लिखा, 'ओह माय गॉड, ऐसा नहीं है कि मैं आपको गिरते हुए देखना चाहता हूं, लेकिन इसे देखकर बहुत हंसी आ रही है।' बहुत से यूजर ने करण जौहर और काजोल से पूछा है कि शूट के दौरान के किस्से का भी जिक्र करें।मुंह के बल गिरी काजोल की चली गई थी 'याददाश्त' हालांकि, काजोल या करण ने तो इस किस्से के बारे में पोस्ट में इसके आगे कुछ नहीं बताया है। लेकिन साल 2018 में शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में जरूर इस वाकये का जिक्र किया था। शाहरुख ने बताया था कि सीन की शूटिंग के दौरान काजोल साइकिल चलाते हुए मुंह के बल गिर गई थीं और यह चोट ऐसी थी कि वह कुछ देर के लिए सबकुछ भूल गई थीं। उन्हें शॉर्ट टर्म एम्नेशिया हो गया था।'हमें लगा उन्हें शॉक लगा है, लेकिन...' इंटरव्यू में शाहरुख कहते हैं, 'साइकिल से गिरने के बाद काजोल को शॉर्ट टर्म एम्नेशिया हो गया था। थोड़ी देर के लिए वह अपनी याददाश्त खो चुकी थीं, सच में ऐसा हुआ था... वह सबको भूल गई थीं... उन्हें यह तक याद नहीं था कि वह खुद कौन हैं, वह किसने साथ थीं, वह क्या कर रही थीं... वह सबकुछ भूल गई थीं। हमें पहले लगा कि उन्हें शॉक लगा है। लेकिन फिर एहसास हुआ कि चोट के कारण वह शॉर्ट टर्म एम्नेशिया की शिकार हो गई हैं।'
Source: Navbharat Times June 03, 2021 10:45 UTC