Kakrai Vaccination Drive Launched After Dainik Bhaskar Report on Livestock Deaths - News Summed Up

Kakrai Vaccination Drive Launched After Dainik Bhaskar Report on Livestock Deaths


Hindi NewsLocalUttar pradeshBulandshaharKakaraiKakrai Vaccination Drive Launched After Dainik Bhaskar Report On Livestock Deathsखुरपका-मुंहपका से 18 पशुओं की मौत: दैनिक भास्कर की खबर के बाद ककरई में टीकाकरण अभियान शुरूसतीश चंद्र शर्मा | ककरई(अनूपशहर), बुलंदशहर 20 घंटे पहलेकॉपी लिंकटीकाकरण ।बुलंदशहर के गांव कारोंजी में खुरपका-मुंहपका रोग से 18 पशुओं की मौत के बाद पशुपालन विभाग ने न्याय पंचायत ककरई में टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है। दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर का असर हुआ है।दरअसल, 25 जनवरी को दैनिक भास्कर ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि गांव कारोंजी में दो दिन के भीतर 18 पशु खुरपका-मुंहपका रोग से संक्रमित होकर मर गए थे।इस खबर के बाद पशुपालन विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ककरई गांव में अपनी टीम भेजी। इस टीम में पशुधन प्रसार अधिकारी डॉ. रकम सिंह, डॉ. रणजीत सिंह, पशु मित्र विकास सिंह, गजेंद्र सिंह, सुदेश और करमवीर जैसे सदस्य शामिल थे।सुबह 11 बजे से बूंदाबांदी शुरू होने के बावजूद, पशु चिकित्सा टीम ने अपना काम लगातार जारी रखा। हालांकि, तीन माह से कम गर्भवती पशुओं और पहले से संक्रमित बीमार पशुओं को टीकाकरण नहीं किया गया।पशुधन प्रसार अधिकारी ने जानकारी दी कि गांव कारोंजी में भी टीकाकरण का कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने पशुपालकों को सलाह दी है कि किसी भी प्रकार की पशु बीमारी होने पर पशु चिकित्सक से संपर्क करें।


Source: Dainik Bhaskar January 27, 2026 11:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */