विज्ञापनविज्ञापन------------कस्बा निवासी मनोज अग्रवाल ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे जब वह दुकान पर पहुंचे तो दरवाजे का ताला टूटा मिला। दुकान के अंदर घुसने पर गल्ले में रखे 4,000 रुपये नकद पंजाब बैंक की चेक बुक तथा अन्य कागजात नदारद थे। दुकान के सामने लगे कैमरे की फुटेज में एक व्यक्ति बैठा दिखाई दे रहा है।कस्बे में मोबाइल केयर नाम से दुकान चलाने वाले साहिल ने बताया कि सुबह दुकान की टिन से बनी छत कटी मिली। गल्ले में रखे 3,000 रुपये नकद व लगभग दस हजार का सामान गायब था। सूचना पुलिस को दी गई हैं।कस्बा निवासी व प्रोविजन स्टोर के प्रोपराइटर शानू गुप्ता ने बताया कि सुबह दुकान पर पहुंचे तो दुकान की टिन की क्षत सामने से उठी थी। दुकान के अंदर रखे हुए 5,000 रुपये नकद और 1000 का सामान गायब मिला। पुलिस को दे दी गई है।उप निरीक्षक तिकुनिया आलोक राय ने बताया कि सभी घटनाएं घने कोहरे में सुबह 5 के बाद हुई हैं। घटना दुकानों में लगे कैमरे की फुटेज में देखी गई है। कोहरे के कारण आरोपियों का चेहरा स्पष्ट नहीं है। जल्दी ही घटना का खुलासा किया जाएगा।नकदी व जेवर सहित हजारों का माल चोरीनिघासन। मझगईं थाना क्षेत्र के निवासी नीरज कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर चोरी की घटना की जानकारी दी है। नीरज ने बताया कि वह सिंगाही मार्ग स्थित पवन ढाबा के पास बालचंद यादव के मकान में किराये पर रहता है। शुक्रवार रात नौ बजे चोर मकान में घुस आए और पांच सौ रुपये नकद सहित झाला, टॉप्स, पायल समेत अन्य जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। सुबह सामान बिखरा मिलने पर पीड़ित को चोरी की जानकारी हुई। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। संवाद
Source: NDTV December 27, 2025 21:57 UTC