-ग्रुप 'ए' में 12.58%, 'बी' में 31.51% अभ्यर्थी पासएनबीटी सं, लखनऊ: इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से शुक्रवार को सीए इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया गया। इस बार इंटर के रिजल्ट में ग्रुप 'ए' में 12.58 प्रतिशत और ग्रुप 'बी' में 31.51 प्रतिशत ने सफलता हासिल की है। अभ्यर्थी आईसीएआई की वेबसाइट www.icai.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।नवंबर में हुई इस परीक्षा में लखनऊ से 450 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस बार सीए ने ऑब्जेक्टिव पैटर्न पर भी परीक्षा की शुरुआत की है, जिसमें अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत ज्यादा रहा। गौरतलब है कि सीए में तीन लेवल होते हैं, जिसमें यह दूसरे लेवल का रिजल्ट जारी किया गया है। इसमें जो भी अभ्यर्थी पास हुए हैं, वह सीए फाइनल की परीक्षा देंगे और उसको पास करने के बाद सीए कहलाएंगे।
Source: Navbharat Times February 09, 2019 00:56 UTC