MSME अब नेपाल में बेच सकेंगे अपने उत्पाद, फ्लिपकार्ट के प्लेटफार्म का कर सकेंगे इस्तेमालजागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भारत के माइक्रो, स्मॉल व मीडियम इंटरप्राइजेज (एमएसएमई) अब नेपाल में भी अपने सामान बेच सकेंगे। भारत के छोटे उद्यमी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के प्लेटफार्म से अपने सामान नेपाल में बेच सकेंगे। फ्लिपकार्ट ने नेपाल की ई-कॉमर्स कंपनी सस्तोडील के साथ करार किया है जिससे भारत के छोटे कारोबारियों को घर बैठे नेपाल में कारोबार करने का मौका मिलेगा।फ्लिपकार्ट के मुताबिक इससे भारत के 2 लाख विक्रेताओं को लाभ मिलेगा। फ्लिपकार्ट के मुताबिक उनके प्लेटफार्म पर फिलहाल 2 लाख विक्रेता है और सभी एमएसएमई स्तर के हैं। फ्लिपकार्ट के मुताबिक भारतीय विक्रेता नेपाल में बेबीकेयर एंड किड्स, ऑडियो डिवाइस, मेन्स क्लोदिंग, विमेन्स एथनिक वियर तथा स्पोर्ट्स एंड फिटनेस समेत अन्य कई श्रेणियों के उत्पाद नेपाली ग्राहकों को बेच सकेंगे।फ्लिपकार्ट के मुताबिक 50 फीसद से अधिक विक्रेता जयपुर, लखनऊ, लुधियाना, मेरठ, कानपुर, आगरा, कोयंबटूर और अहमदाबाद जैसे शहरों के हैं।Posted By: Niteshडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran August 21, 2020 15:45 UTC