Nagpur News: वुमन भास्कर क्लब : 10 दिवसीय सदस्यता अभियान-2026 आज से - News Summed Up

Nagpur News: वुमन भास्कर क्लब : 10 दिवसीय सदस्यता अभियान-2026 आज से


Nagpur News महिलाओं को एक मजबूत प्लेटफॉर्म पर जोड़ने और उन्हें खास पहचान व बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए वुमन भास्कर क्लब लेकर आया है धमाकेदार 10 दिवसीय ‘सदस्यता अभियान-2026’। क्लब अपने 23वें साल में कदम रख रहा है और इस बार यह अभियान पहले से कहीं ज्यादा स्टाइलिश, फायदेमंद और एक्साइटिंग बनाया गया है। इसके लिए आज से सदस्यता प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसमें शामिल होने वाली महिलाओं को मिलेंगे 6925 रुपए मूल्य के वाउचर। इन वाउचर्स में शहर के नामी सलून, हेल्थ सेंटर, कुकरी इंस्टीट्यूट, डेंटल हॉस्पिटल, ज्वेलरी शोरूम, फोटोग्राफी स्टूडियो सहित कई प्रतिष्ठित ब्रांड्स की सेवाएं शामिल हैं। तय समय में रजिस्ट्रेशन कर महिलाएं इस ऑफर का लाभ उठा सकती हैं।लकी ड्रॉ में लाखों के प्राइज : अभियान के दौरान सदस्य बनने वाली महिलाओं को मिलेगा लकी ड्रॉ में हिस्सा लेने का गोल्डन चांस, जहां लाखों रुपए के आकर्षक इनाम जीतने का मौका है। ‘क्लब के साथ अपनी पहचान को दें नई उड़ान’ टैगलाइन के साथ यह अभियान महिलाओं में जबरदस्त उत्साह और पॉजिटिव एनर्जी भर रहा है। इसमें आपको डॉ. आभा एनर्जी हीलिंग सेंटर के 3 दिन के फ्री पेन रिलीफ एंड कांस्य थाली थेरेपी, 5 टैरो कार्ड क्वेश्चन ऑर सिग्नेचर एनालिसिस, नेल्स एंड क्रॉफ्ट का कोई भी जेल पॉलिश ऑन दी ओरिजिनल नेल्स, निराली कुकरी इंस्टीट्यूट के किसी भी कुकरी क्लासेस में डिस्काउंट, मून लाइट स्टूडियो द्वारा फ्री पोट्रेट फोटो, एडवांस डेंटल हॉस्पिटल द्वारा फ्री फुल माउथ एक्सरे एंड फ्री कंसल्टेशन, लोंदे ज्वेलर्स द्वारा वाउचर, इवॉल्व यूनिसेक्स सलून द्वारा फ्री हेयर कट, मिनर्वा कलेक्शन से गोल्ड प्लेटेड चंद्र हार, वन बंझा द्वारा सैंडविच, इसके अलावा क्लासिफाइड, बर्थ-डे और एनिवर्सरी एड के वाउचर निश्चित हैं।ऐसे लें सदस्यता : सदस्यता के लिए इच्छुक महिलाएं फोन नं. 0712-6642000, 7447443710 पर या सीधे दैनिक भास्कर कार्यालय, विशंभर भवन, 17-A, ग्रेट नाग रोड, नागपुर से संपर्क कर सकती हैं।


Source: Dainik Bhaskar January 20, 2026 09:51 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */