Novel Coronavirus Cases Deaths in Mumbai Pune Delhi Haryana gujarat Odisha Madhya Pradesh Uttar Pradesh Indore Today Latest Update: Corona Virus (COVID 19) India Death Toll Day Wise Details and Inform - News Summed Up

Novel Coronavirus Cases Deaths in Mumbai Pune Delhi Haryana gujarat Odisha Madhya Pradesh Uttar Pradesh Indore Today Latest Update: Corona Virus (COVID 19) India Death Toll Day Wise Details and Inform


पिछले 8 दिनों में 904 लोगों ने दम तोड़ा, मुंबई में सबसे ज्यादा 462 और अहमदाबाद में 449 लोगों की मौतआज गुजरात में 24, पश्चिम बंगाल में 9, मध्य प्रदेश में 7, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 3-3 मौतेंदैनिक भास्कर May 09, 2020, 02:30 AM ISTनई दिल्ली. कोरोना संक्रमण की वजह से देश में मरने वालों की संख्या 1984 हो गई है। शुक्रवार को 94 संक्रमितों ने दम तोड़ा। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 37 मरीजों की मौत हुई। इसमें 25 लोग मुंबई से थे। इसी के साथ पूरे राज्य में मरने वालों की संख्या 700 पार हो गई। अब तक यहां 731 लोग जान गंवा चुके हैं। अकेले मुंबई में 462 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। गुजरात में 24 संक्रमितों ने दम तोड़ा। यहां मरने वालों की संख्या 449 हो गई है।पश्चिम बंगाल में 9, मध्य प्रदेश में 7, उत्तर प्रदेश में 4, राजस्थान में 4, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 3-3 मरीजों की मौत हुई। पंजाब, हरियाणा और असम में 1-1 संक्रमितों ने जान गंवाई। इसके पहले गुरुवार को 106 मरीजों की मौत हुई थी।8 दिनों में 904 लोगों की मौतदेश में पिछले 8 दिन सबसे ज्यादा मौतें हुईं। आंकड़ों पर नजर डालें तो 1 से 8 मई के बीच 904 लोगों की जान संक्रमण के चलते गई है। देश के 5 राज्य ऐसे हो गए हैं जहां 100 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इनमें महाराष्ट्र में 731, गुजरात में 449, पश्चिम बंगाल में 160, मध्य प्रदेश में 200 और राजस्थान में 103 मौतें हुईं हैं।संक्रमण से कहां कितनी मौतें ? राज्य मौतें महाराष्ट्र 731 गुजरात 449 मध्य प्रदेश 200 पश्चिम बंगाल 160 राजस्थान 103 दिल्ली 67* उत्तर प्रदेश 66 आंध्र प्रदेश 41 तमिलनाडु 40 तेलंगाना 29 कर्नाटक 30 पंजाब 29 जम्मू कश्मीर 09 हरियाणा 08 बिहार 05 झारखंड 03 हिमाचल प्रदेश 03 केरल 03 असम 02 उत्तराखंड 01 मेघालय 01 ओडिशा 02 पुडुचेरी 01 चंडीगढ़ 01 कुल 1984मंगलवार को देश में सबसे ज्यादा 126 मौतेंतारीख मौतें 01 मई 65 02 मई 98 03 मई 67 04 मई 106 05 मई 126 06 मई 89 07 मई 106टॉप-7 शहर जहां सबसे ज्यादा मौतें हुईं


Source: Dainik Bhaskar May 08, 2020 09:17 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */