क्या आपका पैन कार्ड (PAN Card) 1 अक्तूबर 2024 से पहले जारी किया गया है? आज 31 दिसंबर PAN-Aadhaar Link करने की लास्ट डेट है और ये जरूरी काम करने में ही भलाई है, नहीं तो आपको पैन कार्ड बेकार हो सकता है. इसके डिएक्टिवेट किया जा सकता है और ऐसा होने पर ये किसी काम का नहीं रहेगा. और पढ़ेंइन PAN Card धारकों के लिए जरूरीकेंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने भारतीय Tax Acts के तहत पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करना अनिवार्य किया है. अगर आपने आपना पैन आधार लिंक नहीं किया है, तो फिर अन्य कामों को छोड़कर ये जरूरी काम फटाफट कर लें.
Source: NDTV December 31, 2025 13:36 UTC