Panna News: गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने बुधवार को आजीविका मिशन विकासखंड गुनौर अंतर्गत आजीविका ग्रामीण परामर्श केन्द्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। परामर्श केंद्र के माध्यम से ग्रामीण समूह सदस्यों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। आजीविका मिशन अंतर्गत गुनौर ब्लॉक में 1651 स्वसहायता समूह पंजीकृत हैं। समूहों द्वारा बैंको से ऋण लेकर विभिन्न प्रकार की सामूहिक और व्यक्तिगत गतिविधियां संचालित की जाती हैं। कार्यक्रम में विधायक डॉ. वर्मा ने 36 समूहों को 184.50 लाख रुपए का बैंक ऋण वितरण कर लखपति दीदियों को सम्मानित किया। उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम के अवसर पर पौधरोपण कर समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों का अवलोकन किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में बडी संख्या में महिलाओं ने सहभागिता की। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे। एस.एन. गर्ग द्वारा कार्यक्रम का संचालन एवं ओ.पी. सोनी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
Source: Dainik Bhaskar January 29, 2026 11:14 UTC