Panna News: विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम तिदनी के खेर माता खेल मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेन्ट का दूसरा सेमीफाइनल आज बुधवार को डीके ११ शाहनगर व तिदनी क्रिकेट क्लब के बीच खेल गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीके ११ शाहनगर ने निर्धारित १२ ओवर में से ११.३ ओवर खेलकर ९१ रन पर ऑल आउट हो गई। जिसके जबाव में उतरी तिदन की टीम ने १०.२ ओवरों में जीत का लक्ष्य ०६ विकेट खोकर हासिल कर लिया और ०४ विकेट से सेमीफाइन मैच में जीत हासिल कर ली। सेमीफाइनल मैच में मैन ऑफ दा मैच तिदनी के खिलाड़ी शिवम मिश्रा को घोषित किया गया। शिवम ने अपनी टीम के लिए ०४ विकेट हासिल किए तथा ४१ रन शानदार पानी खेली। तिदनी टीम के कैप्टन दिनेश रिछारिया ने मैच में मिली जीत पर अपनी टीम के सभी खिलाडिय़ो की बधाई दी है।
Source: Dainik Bhaskar January 29, 2026 20:38 UTC