क्या दिक्कत आ रही है पैन कार्ड के साथ? जब भी कोई यूजर इनकम टैक्स की नई वेबसाइट पर जाकर अपनी किसी जानकारी को वैलिडेट करना चाह रहा है तो उसे डेटा मिसमैच एरर दिख रहा है। इसका मतलब हुआ कि जो जानकारी यूजर ने डाली है, वह उसके पैन कार्ड के साथ मैच नहीं कर रही है, जबकि सब कुछ बिल्कुल सही डाला जा रहा है। वहीं पैन कार्ड से जुड़ी एक दूसरी दिक्कत ये आ रही है बहुत से पैन नंबर अमान्य बता रहा है, जबकि पुरानी वेबसाइट में सब कुछ ठीक चल रहा था।
Source: Navbharat Times June 15, 2021 07:41 UTC