Pune City News: अजित पवार-महेश लांडगे के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज - News Summed Up

Pune City News: अजित पवार-महेश लांडगे के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज


भास्कर न्यूज, पिंपरी-चिंचवड़। सर्द मौसम में पिंपरी चिंचवड़ मनपा चुनाव के प्रचार की शुरुआत के साथ सियासी माहौल गरमा गया है। उपमुख्यमंत्री एवं पालक मंत्री अजित पवार द्वारा मनपा में भ्रष्टाचार और वित्तीय कुप्रबंधन को लेकर विधायक महेश लांडगे के साथ भाजपा के स्थानीय नेताओं पर की जा रही आलोचना के जवाब में लांडगे ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अजित पवार को दूसरों पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान पर नजर डालना चाहिए।उन्होंने आरोप लगाया कि पवार स्वयं भ्रष्टाचार छिपाने के लिए भाजपा के साथ आए हैं और वास्तव में वही महाराष्ट्र के “आका” हैं। इससे पहले उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने जनसभा में बिना नाम लिए महेश लांडगे पर निशाना साधते हुए कहा था कि वे मनपा के भ्रष्टाचार के “आका” को खत्म करेंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि भाजपा के स्थानीय नेताओं ने कभी एशिया के सबसे अमीर माने जाने वाली पिंपरी चिंचवड़ मनपा को कर्ज में डुबो दिया है, एफडी तुड़वाई गई हैं। 40 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्य कहां हुए, इसका जवाब दिया जाना चाहिए। पवार ने यह भी कहा था कि स्थायी समिति के अध्यक्ष पद पर रहते हुए क्या किया गया और उसके बाद संपत्ति कैसे बढ़ी, यह जनता के सामने आना चाहिए।आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक लांडगे ने कहा कि उन पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप निराधार हैं। यदि आरोपों में सच्चाई है, तो वे स्वयं, मनपा के अधिकारी और अजित पवार आमने-सामने बैठकर चर्चा करने के लिए तैयार हैं, जिससे सभी उनके सवालों के जवाब मिल जाएंगे। बहरहाल, मनपा चुनाव की पृष्ठभूमि में उपमुख्यमंत्री अजित पवार और भाजपा विधायक महेश लांडगे के बीच जुबानी जंग लगातार तेज होती जा रही है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार आने वाले दिनों में यह टकराव चुनावी प्रचार का प्रमुख मुद्दा बन सकता है।


Source: Dainik Bhaskar January 08, 2026 21:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */