Pune City News: अलग-अलग हादसों में महिला सहित दो लोगों की मौत - News Summed Up

Pune City News: अलग-अलग हादसों में महिला सहित दो लोगों की मौत


भास्कर न्यूज, पुणे। शहर में अलग-अलग सड़क हादसों में महिला और पैदल जा रहे युवक की मौत हो गई। हादसे नगर रोड के वाघोली और कात्रज क्षेत्र में हुए हैं। कात्रज के जांभुलवाड़ी रोड पर तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से पैदल जा रहे युवक की मौत हो गई। मामले में बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मृतक युवक का नाम आर्यन रामदास आधवड़े ( 18) है। इस संबंध में आर्यन के चाचा मोहन हरिभाऊ आधवड़े (40) ने आंबेगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।पुलिस के अनुसार आर्यन और उसका दोस्त अनिकेत चोरगे 6 जनवरी रात आठ बजे जांभुलवाड़ी रोड से जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार बाइक ने आर्यन को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद फरार हुए बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।दूसरी घटना नगर रोड के वाघोली इलाके में हुई, जहां तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पीछे बैठी महिला की मौत हो गई। मामले में डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मृत महिला का नाम प्रतिमा अरुण नोनंदकर (34) है। हादसे में बाइक चला रहे उनके पति अरुण हनुमंत नोनंदकर (38) घायल हो गए हैं।इस संबंध में अरुण नोनंदकर ने वाघोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक अरुण और उनकी पत्नी प्रतिमा 6 जनवरी दोपहर एक बजे नगर रोड से जा रहे थे। आव्हालवाड़ी फाटा चौक पर तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में प्रतिमा गंभीर रूप से घायल हो गई और उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज से पहले ही उनकी मौत हो गई।


Source: Dainik Bhaskar January 09, 2026 08:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */