भास्कर न्यूज, पिंपरी चिंचवड़। पिंपरी-चिंचवड़ शहर में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत लगातार तीन बड़ी कार्रवाइयाँ की हैं। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई इन कार्रवाइयों में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो लाख रुपए से अधिक मूल्य का गांजा बरामद किया है। तीनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8(क), 20(ब)(ii)(अ) और 29 के तहत कार्रवाई की गई है। भोसरी पुलिस ने 29 दिसंबर को रात करीब 11:10 बजे, लक्ष्मी रोड पर नाले के पास, इंद्रायणी नगर, भोसरी में कार्रवाई करते हुए अक्षय रामभाऊ माने (25), निवासी सदगुरुनगर, भोसरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 लाख 42 हजार रुपये कीमत का 0.818 किलोग्राम गांजा बरामद किया। इस संबंध में पुलिस सिपाही महादेव गुलाब गारोले ने शिकायत दर्ज कराई है।कालेवाड़ी में 180 ग्राम गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 30 दिसंबर को दोपहर 3:46 बजे, केजीएन पान टपरी के सामने, पवारनगर, थेरगांव में यह कार्रवाई की गई। इस संबंध में क्राइम ब्रांच यूनिट 2 के हवलदार तुषार अशोक शेटे ने शिकायत दर्ज कराई है। इस कार्रवाई में आरोपी अल्ताफ साहेब दीन शेख (26) गिरफ्तार कर उसके पास से 9,000 रुपये कीमत का 180 ग्राम गांजा बरामद किया गया। वहीँ मंगलवार यानी 30 दिसंबर को ही दोपहर 12:55 बजे बो-हाडेवाडी, मोशी में आरोपी अजय अरुण खौरे (उम्र 27) के पास से 16,600 रुपये कीमत का 332 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि यह गांजा उसने आरोपी मारी भाई (निवासी खडकवासला, पुणे) से लिया था, जिसके आधार पर दूसरे आरोपी को भी मामले में शामिल किया गया है। इस संबंध में एंटी नारकोटिक्स विभाग के पुलिस सिपाही संतोष बिभिषण सपकाल ने एमआईडीसी भोसरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
Source: Dainik Bhaskar January 01, 2026 09:56 UTC