भास्कर न्यूज, पुणे। विमाननगर इलाके में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच के दौरान एयरफोर्स अधिकारी अजयकुमार यादव ने ट्रैफिक पुलिस से धक्का-मुक्की की और ब्रीद एनालाइजर मशीन तोड़ दी। मामले में विमानतल पुलिस थाने में संबंधित आरोपी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिसकर्मी से हाथापाई करने का मामला दर्ज किया गया है।विमानतल ट्रैफिक शाखा के पुलिस हवलदार आनंद गोसावी द्वारा की गई शिकायत के अनुसार पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के निर्देश पर शहर में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उसी के तहत शनिवार 3 दिसंबर की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे विमाननगर इलाके में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। हर वाहन चालक की ब्रीद एनालाइजर से जांच हो रही थी।उसी दौरान लोहगांव स्थित एयरफोर्स कॉलोनी में रहने वाला सिपाही बाइक से वहां पहुंचा। नाकाबंदी पर तैनात हवलदार गोसावी ने उसे रोककर जांच शुरू की। इस पर सिपाही ने आपत्ति जताते हुए गोसावी से धक्का-मुक्की की और उनके हाथ से ब्रेथ एनालाइजर छीनकर उसे जमीन पर पटक दिया, जिससे मशीन क्षतिग्रस्त हो गई।घटना के तुरंत बाद नाकाबंदी पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने अजयकुमार यादव को काबू में ले लिया। सूचना मिलने पर विमाननगर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गोविंद जाधव मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने संबंधित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे नोटिस जारी किया है। पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक सुरक्षा से जुड़ी जांच में बाधा डालना और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट गंभीर अपराध है और ऐसे मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
Source: Dainik Bhaskar January 06, 2026 09:37 UTC