Pune City News: किडनी देकर मां ने बेटे को दिया जीवनदान - News Summed Up

Pune City News: किडनी देकर मां ने बेटे को दिया जीवनदान


भास्कर न्यूज, पुणे। आमतौर पर माना जाता है कि यदि किडनी खराब हो गई तो जीवन तबाह समझो। इसका एक ही इलाज है किडनी प्रत्यर्पण। जो आम लोगों के बस की बात नहीं है। निजी अस्पतालों में किडनी ट्रांसप्लांट पर कम से कम 15 से 20 लाख तक खर्च आता है। आम नागरिक इतना पैसा भला कहां से जुटाएगा। गिने चुने अमीर ही यह प्रक्रिया करा पाते हैं। ऐसे में पुणे का सरकारी अस्पताल ससून गरीबों के लिए आशा की नई किरण बन कर उभरा है। किडनी फेल हो चुके 22 वर्षीय युवक का सफल प्रत्यर्पण ससून में किया गया। मॉ ने अपनी किडनी दान कर बेटे को नया जीवनदान दिया। खास बात यह रही कि यह प्रक्रिया मात्र 13 हजार में पूरी की गई।-35 वां किडनी प्रत्यारोपणससून में 35वीं किडनी प्रत्यारोपण सर्जरी थी। अस्पताल के अधिष्ठाता डॉ. एकनाथ पवार ने बताया कि विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई कर रहे इस युवक की दोनों किडनियां उच्च रक्तचाप के कारण खराब हो गई थीं। डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी। मरीज तथा उसके परिवारवाले तथा सहपाठियों ने कई निजी अस्पतालों में ट्रांसप्लांट के बारे में पूछताछ की। जहां पर कुल खर्च लगभग 15 लाख से 20 लाख रुपए बताया गया। परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर होने के चलते ऐसा करा पाना संभव नहीं था। ससून अस्पताल में पहले किडनी ट्रांसप्लांट करा चुके कुछ मरीजों और उनके रिश्तेदारों ने उन्हें ससून अस्पताल में इलाज कराने की नसीहत दी। इसके बाद उपचार शुरू हुआ। मां की किडनी मेल खा गई। प्रत्यर्पण के लिए वह तैयार भी हो गई। किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप मोरखंडीडिकर और डॉ. निरंजन आंबेकर के नेतृत्व में प्रत्यर्पण को अंजाम दिया गया। जो काफी सफल रहा। पवार ने लोगों से अपील की है कि जिन्हें भी ऐसी दिक्कत है वे ससून में इलाज करवा सकते हैं।


Source: Dainik Bhaskar January 01, 2026 08:17 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */