भास्कर न्यूज, पुणे। सहकारनगर इलाके में महिला के जींस पहनने पर सास, देवर और बेटी भड़क गए और महिला की पिटाई कर डाली। महिला ने बेटी की जींस पहनी थी, जिससे सास को गुस्सा आ गया और देखते ही देखते पूरा परिवार उस पर टूट पड़ा। महिला को बाल पकड़कर पीटा गया, गालियां दी गईं और देवर ने उसका हाथ मरोड़कर तोड़ दिया। गंभीर हालत में उसे ससून अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।पीड़िता का नाम 33 वर्षीय सविता रिठे है। वह सहकारनगर के तलजाई बसाहट इलाके में चार बच्चों के साथ रहती है। पति की तीन साल पहले मौत हो चुकी है और वह कचरा बीनकर परिवार का पेट पालती है। 30 दिसंबर शाम छह बजे सविता घर के दरवाजे पर खड़ी होकर 17 साल की बेटी को जींस पैंट पहनकर दिखा रही थी। उसी समय उसकी सास सुनंदा रिठे वहां आ गई। उसने सविता को जींस पहने देखा और अचानक भड़क उठी। उसने सविता के बाल पकड़ लिए और उस पर हाथ उठाने लगी। वह उसे गंदी गालियां देते हुए कहने लगी कि वह गलत काम करती है और उसके चरित्र पर सवाल उठाए।बेटी ने भी पीटना शुरू कर दियासविता जोर-जोर से चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर उसकी बड़ी बेटी वहां पहुंची, लेकिन मां को बचाने के बजाय उसने भी मां को पीटना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में सविता का देवर संजय रिठे भी वहां पहुंच गया। उसने गालियां देते हुए सविता के बाएं हाथ को जोर से मरोड़ा। हमले में उसका हाथ कलाई के पास टूट गया। दर्द से सविता जमीन पर गिर पड़ी। जब उसके बच्चे बीच-बचाव करने आए तो उन्हें भी धक्का दिया गया। घटना के बाद सविता किसी तरह सहकारनगर पुलिस थाने पहुंची। वहां से उसे इलाज के लिए ससून अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने जांच में पाया कि उसके बाएं हाथ में फ्रैक्चर है और हाथ पर प्लास्टर चढ़ाया गया। पुलिस ने सविता की सास सुनंदा रिठे, उसकी बेटी नंदिनी रणदिवे और देवर संजय रिठे के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और गंभीर चोट पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
Source: Dainik Bhaskar January 02, 2026 10:43 UTC