Pune City News: सीएनजी किट के बहाने ड्राइवर ने 7 लाख की ठगी - News Summed Up

Pune City News: सीएनजी किट के बहाने ड्राइवर ने 7 लाख की ठगी


भास्कर न्यूज, पिंपरी। चिंचवड़ ड्राइवर द्वारा विश्वासघात कर 7 लाख रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में दिघी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। यह घटना 27 अक्टूबर को सुबह करीब 8 बजे डुडुलगांव स्थित विजन रिजम सोसायटी, फ्लैट नंबर ए-1/105 में घटित हुई। शिकायतकर्ता सायसराव भागवत जाधवर (50 वर्ष) ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है।पुलिस के मुताबिक आरोपी आदित्य सिताराम यादव, जो शिकायतकर्ता की मारुति सुजुकी स्विफ्ट (एमएच 14 केएस 4791) कार चलाता था, ने वाहन में सीएनजी किट लगवाने और आरसी बुक में एंट्री करवाने का बहाना बनाया। इसी बहाने उसने शिकायतकर्ता का भरोसा जीत लिया। आरोपी शिकायतकर्ता से कार, आरसी बुक, बैंक चेक, पैन कार्ड, आधार कार्ड समेत जरूरी दस्तावेज लेकर बाहर गया, लेकिन वापस नहीं लौटा। बाद में पता चला कि आरोपी ने इन दस्तावेजों का दुरुपयोग कर कुल 7 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। दिघी पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।


Source: Dainik Bhaskar January 01, 2026 09:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */