Rajasthan BSTC परीक्षा की तारीख घोषित, उम्मीदवार predeled.com पर जानें पूरी जानकारीRajasthan BSTC Exam 2020: राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2020 (Rajasthan BSTC exam 2020) की तारीखों की घोषणा हो गई है। डिपार्टमेंट ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन, राजस्थान (Department of Elementary Education, Rajasthan) ने एग्जाम की डेट जारी की है। इसके मुताबिक प्री डीईआईईडी एंट्रेंस एग्जाम (Pre D.EI.Ed Entrance Exam) परीक्षा 30 अगस्त 2020 को आयोजित की जाएगी। वहीं डिपार्टमेंट ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन ने एक आधिकारिक अधिसूचना जारी करते हुए कहा गया है कि राजस्थान बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा 2020 यानी बेसिक स्कूल टीचिंग पाठ्यक्रम परीक्षा इस तिथि को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंड्डीटे्स को आधिकारिक वेबसाइट predeled.com पर जाकर डिटेल चेक कर सकते हैं। हालांकि विभाग की तरफ से यह पुष्टि नहीं की गई है कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कब जारी होगा। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि कार्ड जल्द से जल्द जारी हो सकते हैं। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी नजर बनाएं रखें।Rajasthan BSTC Exam 2020: ये हैं महत्वपूर्ण तिथियांऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तारीख – 15 जून 2020ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख – 08 अगस्त 2020फीस जमा करने की अंतिम तारीख – 09 अगस्त 2020राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2020 की आयोजन तिथि – 30 अगस्त 2020राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड- जल्द होगा जारीयह परीक्षा ऑफलाइन यानी कि परीक्षा पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। एग्जाम की अवधि 3 घंटे की होगी। इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न, MCQ होंगे। उम्मीदवार यह नोट कर सकते हैं कि परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होंगे। इनमें भाषा अनुभाग में संस्कृत और हिंदी के 30 प्रश्न शामिल हैं।जल्द जारी होगी आंसर-कीराजस्थान बीएसटीसी 2020 परीक्षा आयोजित होने के तुरंत बाद आंसर-की जारी की जाएगी। उम्मीदवार तब अपने स्कोर कैलकुलेट कर सकते हैं। इस दौरान अगर आंसर पर किसी उम्मीदवार को कोई आपत्ति पाई जाती है तो वह विरोध जता सकते हैं। उम्मीदवारों द्धारा उठाई गई आपत्ति का आकलन किया जाएगा, अगर उसमें ठीक पाया जाता है तो फिर ठीक करके अंतिम परिणाम जारी कर दिया जाएगा।Posted By: Nandini Dubeyडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran August 21, 2020 03:33 UTC