Ram Mandir: बाबुल सुप्रियो बोले- दूसरे जाकिर नाईक बनते जा रहे हैं असदुद्दीन ओवैसी - asaduddin owaisi is becoming second zakir naik says bjp mp and minister babul supriyo - News Summed Up

Ram Mandir: बाबुल सुप्रियो बोले- दूसरे जाकिर नाईक बनते जा रहे हैं असदुद्दीन ओवैसी - asaduddin owaisi is becoming second zakir naik says bjp mp and minister babul supriyo


असदुद्दीन ओवैसी पर भड़के बाबुल सुप्रियोहाइलाइट्स ओवैसी के 'मुझे मेरी मस्जिद वापस चाहिए' बयान पर भड़के केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियोबीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो ने कहा कि ओवैसी दूसरे जाकिर नाईक बनते जा रहे हैंसुप्रियो ने यह भी कहा कि अगर ओवैसी जरूरत से ज्यादा बोलेंगे तो देश में कानून भी हैभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा है कि एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी दूसरे जाकिर नाईक बन रहे हैं। बाबुल सुप्रियो का यह बयान असदुद्दीन ओवैसी के उस ट्वीट के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने लिखा है- 'मुझे मेरी मस्जिद वापस चाहिए।' बता दें कि जाकिर नाईक एक विवादित इस्लामिक उपदेशक है। उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के भी कई मामले चल रहे हैं और फिलहाल उसने मलयेशिया में शरण ले रखी है।हाल ही में असदुद्दीन ओवैसी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह हर उस चीज का विरोध करेंगे, जो भारत के संविधान और विभिन्नता के खिलाफ होगी। ओवैसी ने कहा था, 'हमारी लड़ाई जमीन के एक टुकड़े को लेकर नहीं थी। यह लड़ाई हमारे कानूनी अधिकारों को वास्तविक बनाने की थी। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि मस्जिद बनाने के लिए किसी मंदिर को गिराने के सबूत नहीं हैं। मुझे मेरी मस्जिद वापस चाहिए।'ओवैसी की इसी टिप्पणी के जवाब में बाबुल सुप्रियो ने कहा, 'असदुद्दीन ओवैसी दूसरे जाकिर नाईक बनते जा रहे हैं। अगर वह जरूरत से ज्यादा बोलेंगे तो देश में लॉ ऐंड ऑर्डर भी है।' आपको बता दें कि अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बयान देने के चलचे असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ अखिल भारतीय हिंदू महासभा की ओर से उनके खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया है।


Source: Navbharat Times November 16, 2019 17:44 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */