Renault Duster 2019 Facelift Price: फेसलिफ्ट रेनॉ डस्टर भारत में लॉन्च, कीमत 7.99 लाख से शुरू - News Summed Up

Renault Duster 2019 Facelift Price: फेसलिफ्ट रेनॉ डस्टर भारत में लॉन्च, कीमत 7.99 लाख से शुरू


किआ मोटर्स 22 अगस्त को सेल्टॉस एसयूवी लॉन्च करेगा। यह कंपनी की भारत में पहली गाड़ी है। सेल्टॉस की सीधी टक्कर ह्यूंदै क्रेटा और टाटा हैरियर से होगी। किआ ने भारतीय बाजार में अपनी पहली गाड़ी को हिट बनाने के लिए इसे कई शानदार फीचर्स से लैस किया है। सेल्टॉस में कई ऐसे फीचर्स हैं, जो क्रेटा और हैरियर में नहीं है। यहां हम आपको सेल्टॉस के 10 ऐसे ही फीचर्स के बारे में बता रहे हैं...किआ सेल्टॉस में एयर प्यूरिफायर दिया गया है। इससे कार में बैठने वालों को फ्रेश एयर मिलेगी। यह फीचर क्रेटा और हैरियर में नहीं है।सेल्टॉस में 10.25-इंच का टचस्कीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। इतना बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम न हैरियर और न ही क्रेटा में मिलेगा। हैरियर में 8.8-इंच और क्रेटा 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है।सेल्टॉस का इंफोटेनमेंट सिस्टम UVO कनेक्ट नाम की अडवांस्ड कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी से लैस है। इससे कार हमेशा इंटरनेट से कनेक्ट रहेगी। इस कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी में 5 कैटिगरी (नेविगेश, सेफ्टी और सिक्यॉरिटी, वीइकल मैनेजमेंट, रिमोट कंट्रोल और कन्वीनियेंस) के तहत 37 स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। इन फीचर्स से आपको लाइव लोकेशन टैक करने और कार के फीचर्स बाहर से कंट्रोल करने समेत कई सुविधाएं मिलती हैं।सेल्टॉस में पूरी तरह एलईडी लाइटिंग दी गई है। इसमें स्टाइलिश स्लीक एलईडी हेडलैम्प्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी फॉगलैम्प्स और एलईडी टेललाइट दी गई हैं। यह सुविधा भी उन दोनों एसयूवी में नहीं है।किआ सेल्टॉस में हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD) फीचर दिया गया है। यह इस सेगमेंट की कार में पहली बार मिलेगा। HUD फीचर स्पीड सहित कार के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी फ्रंट में विंडस्क्रीन पर डिस्प्ले करता है। इससे ड्राइवर विंड स्क्रीन पर ही कार की स्पीड समेत अन्य डीटेल जान सकेगा। यह फीचर आमतौर पर प्रीमियम कारों में मिलता है।किआ सेल्टॉस के सभी चारों वील्ज में डिस्क ब्रेक हैं। इसमें दिए गए चारों डिस्क वेंटिलेटेड हैं, जो अधिकतम ब्रेकिंग पावर सुनिश्चित करते हैं। यह फीचर भी क्रेटा और हैरियर में नहीं है।सेल्टॉस में रेक्लाइनिंग रियर सीट्स दी गई हैं, यानी इसकी पीछे वाली सीट्स को आप पीछे की ओर झुका सकते हैं। किआ ने 2-स्टेप में सीटें झुकाने की सुविधा दी है, ताकि पैसेंजर अपनी जरूरत के हिसाब से पीछे वाली सीट्स को झुका सके। क्रेटा और हैरियर में यह फीचर भी नहीं है।सेल्टॉस भारतीय बाजार में पहली कार होगी, जो तीन अलग-अलग ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इनमें 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन, इंटेलिजेंट वैरिएबल ट्रांसमिशन और टॉर्क-कन्वर्टर ट्रांसमिशन शामिल हैं।किआ सेल्टॉस में 360 डिग्री कैमरा फीचर दिया गया है। 360-डिग्री कैमरे की मदद से ड्राइवर इंफोटेनमेंट सिस्टम पर कार के चारों ओर की चीजें देख सकता है। पार्किंग में यह फीचर काफी मददगार होता है। यह फीचर क्रेटा और हैरियर में नहीं है।सेल्टॉस में फ्रंट पार्किंग सेंसर्स दिए गए हैं। यह फीचर भी दोनों एसयूवी (क्रेटा और हैरियर) में नहीं है।Renault ने सोमवार को नई Duster लॉन्च कर दी। फेसलिफ्ट डस्टर की कीमत 7.99 लाख से 12.50 लाख रुपये के बीच है। यह एसयूवी 9 वेरियंट में बाजार में उतारी गई है, जिनमें 3 पेट्रोल और 6 डीजल इंजन में उपलब्ध हैं। एसयूवी को फ्रेश लुक देने के लिए इसके एक्सटीरियर में कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं। फेसलिफ्ट डस्टर के इंटीयर को भी कई बदलाव हुए हैं। रेनॉ का कहना है कि नई डस्टर में कुल 25 नए फीचर्स जुड़े हैं।फेसलिफ्ट डस्टर को फ्रेश लुक देने के लिए इसमें क्रोम फिनिश के साथ नई फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प, नया फ्रंट बंपर, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स, 16-इंच एवरेस्ट डायमंड कट अलॉय वील्ज और पीछे वाले गेट पर प्लास्टिक क्लैडिंग दी गई है। नई डस्टर के बोनट में भी बदलाव किए गए हैं। इसका बोनट अभी तक मौजूद मॉडल से ऊंचा है, ताकि फेसलिफ्ट डस्टर पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन नॉर्म्स (पैदल यात्री सुरक्षा मानदंड) पर खरी उतरे। नई डस्टर दो नए कलर्स- कैस्पियन ब्लू और महोगैनी ब्राउन में पेश की गई है।नई डस्टर की कैबिन में भी आपको कई बदलाव मिलेंगे। इसमें नई स्टीयरिंग वील, ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ अपग्रेडेड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और सेंटर कंसोल पर रेक्टैंग्युलर एसी वेंट्स दिए गए हैं। एसयूवी का डैशबोर्ड भी नए डिजाइन में है, जिस पर सॉफ्ट टच दिया गया है। सेंटर कंसोल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में भी हल्के बदलाव हुए हैं।सेफ्टी की बात करें, तो डस्टर में आपको ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर्स और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में मिलेंगे। टॉप वेरियंट में रिवर्स पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम और हिल-स्टार्ट असिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं।फेसलिफ्ट डस्टर के दोनों इंजन अभी तक उपलब्ध मॉडल से ही लिए गए हैं। इसमें 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 106hp का पावर और 142Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 6-स्टेप CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प मौजूद हैं।डस्टर का डीजल इंजन 1.5-लीटर का है, जो दो अलग-अलग पावर आउटपुट के साथ आता है। इसका कम पावर वाला वर्जन 85hp का पावर और 200Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस वर्जन के साथ सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। ज्यादा पावर वाला वर्जन 110hp का पावर और 245Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस वर्जन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।


Source: Navbharat Times July 08, 2019 08:46 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */