खास बातें प्रभास की फिल्म 'साहो' का सॉन्ग हुआ रिलीज 'साइको सैंया' में अपनी अदाओं के जलवे बिखेरती नजर आईं श्रद्धा 15 अगस्त को रिलीज होगी प्रभास की एक्शन थ्रिलरSaaho 'Psycho Saiyaan' Song: 'बाहुबली' एक्टर प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'साहो' (Saaho) का पहला गाना 'साइको सैंया (Psycho Saiyan)' रिलीज हो गया है. डायरेक्टर सुजीत के निर्देशन में बन रही फिल्म 'साहो' (Saaho) स्वतंत्रता दिवस के मौके यानी 15 अगस्त को रिलीज होगी. 'साहो' के पहले सॉन्ग 'साइको सैंया (Psycho Saiyan)' का टीजर तो पहले ही रिलीज हो गया था. फैन्स को प्रभास की फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार है तभी तो 'साहो' (Saaho) के पहले गाने 'साइको सैंया (Psycho Saiyan)' के रिलीज होते ही ये सोशल मीडिया पर छा गया. 'साहो (Saaho)' को यूवी क्रिएशंस के बैनर तले बनाया जा रहा है.
Source: NDTV July 08, 2019 08:20 UTC