इसी के साथ हर्षल पटेल ने गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजकर अपनी टीम को जीत दिलाया!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल, एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर गई, मिला चार रन|0 17.1 17.1: शाहबाज अहमद को ट्रेंट बोल्ट, स्विंग एंड मिस! एक और बाउंड्री काफी महंगा ओवर साबित होता हुआ| इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की|6 13.4 13.3: दिनेश कार्तिक को रविचंद्रन अश्विन, छक्का! दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ बैंगलोर टीम के अब पवेलियन की ओर लौटते हुए!!! हलके हाथों से सामने की तरफ गेंद को खेला, फील्डर के हाथों में गई गेंद लेकिन तबतक रन चुरा लिया गया|0 4.5 4.5: अनुज रावत को प्रसिद्ध कृष्णा, वाइड!
Source: Dainik Jagran April 05, 2022 19:16 UTC