खास बातें कोर्ट ने कहा आदेश का पालन नही कर रहा आम्रपाली ग्रुप कोर्ट ने सभी डायरेक्टर के खाते भी जब्त करने को कहा कुछ महीने पहले ही कोर्ट ने दी थी हिदायतसुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली ग्रुप को एक बड़ा झटका देते हुए उसकी सभी 40 कंपनियों के बैंक खातों और चल सम्पत्ति को अटैच करने का आदेश जारी किया है. बुधवार को हुई सनुवाई के दौरान कोर्ट ने कंपनी के सभी डायरेक्टर के भी बैंक खातों को फ्रीज करने को कहा है. इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने सभी डायरेक्टर के व्यक्तिगत सम्पत्ति को भी अटैच करने को कहा है. कोर्ट ने कहा कि आम्रपाली ग्रुप कोर्ट के साथ गंदा खेल खेल रही है. कोर्ट ने आम्रपाली ग्रुप के सभी 40 कंपनियों के खातों को देखने वाले चार्टेड एकाउंटेंट की भी लिस्ट मांगी है.
Source: NDTV August 01, 2018 11:37 UTC