Sushant Singh ने खुद स्वीकारी थी 'क्लॉस्टेरोफोबिया' होने की बात, वायरल हो रहा ये पुराना वीडियो - News Summed Up

Sushant Singh ने खुद स्वीकारी थी 'क्लॉस्टेरोफोबिया' होने की बात, वायरल हो रहा ये पुराना वीडियो


नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में एक इंटरव्यू में उनसे जुड़ी कई बतों का खुलासा किया है। इस इंटरव्यू में रिया ने न सिर्फ उनके परिवार बल्कि उनसे जुड़े हुए लोगों पर भी कई आरोप लगाए हैंं। रिया का इंटरव्यू इस वक्त काफी चर्चा में हैं। इसी इंटरव्यू में रिया ने दिवंगत एक्टर सुशांत के बारे में बताया कि वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे। उन्होंने सुशांत को 'क्लॉस्टेरोफोबिया' होने की बात कही है। यही नहीं रिया ने ये भी दावा किया था कि एक्टर को फ्लाइट से डर लगता था। वहीं जब वह फ्लाइट में बैठते थे तो उन्हें घुटन होती थी। इसी बीच रिया के इंटरव्यू के बाद अब सुशांत का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। ये सुशांत का एक पुराना इंटरव्यू वीडियो है।Sushant himself once revealed that he suffered from claustrophobia affirming what Rhea Chakraborty said that he had the problem and hence in the aeroplane (because of closed space) he used to take the medicine Modafinil. @Tweet2Rhea #SushanthSinghRajput #RheaChakrobarty pic.twitter.com/wZZ3yAObzC — coolchitra (@cool_chitra) August 28, 2020सुशांत सिंह राजपूत का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आज सुन सकते हैं कि सुशांत से कहा जाता है कि वह तीन बातें कहें। जिनमें से दो सच और एक झूठ हो। जिसके बाद सुशांत कहते हैं, 'मैं क्लॉस्टेरोफोबिया हूं।' दूसरा कि 'मैं रोजाना छह से सात घंटे सोता हूं' और तीसरा 'मैं एक खराब सिंगर हूं।'इसके बाद सुशांत सिंह ने इन तीन बातों में झूठ का खुलासा करते हुए कहते हैं कि उन्हें नींद न आने की बीमारी है। साथ ही वह इसकी वजह से दिन में दो घंटे से अधिक नहीं सो सकते हैं। इस बात का साफ मतलब है कि उनका क्लॉस्टेरोफोबिया होने का उनका पहला बयान सच था।आपको बता दें कि रिया ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में ये बात साफ कही थी कि जब वह यूरोप ट्रिप के लिए जाने वाले थे। तब उसी दिन सुशांत ने उन्हें कहा था कि उन्हें फ्लाइट में बैठने से क्लॉस्टेरोफोबिया लगता है। इसी वजह से वह हमेशा ही एक दवाई लेते हैं ​जिसे वह अपने पास ही रखत हैं। साथ ही उन्होंने फ्लाइट में जाने से पहले भी दवाई खुद ली थी।Posted By: Priti Kushwahaडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran August 29, 2020 12:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */