UP News: जयंती पर याद किए गए कल्याण सिंह, योगी बोले- रामभक्तों की भावनाओं के लिए सहर्ष त्याग दिया था सीएम पद - News Summed Up

UP News: जयंती पर याद किए गए कल्याण सिंह, योगी बोले- रामभक्तों की भावनाओं के लिए सहर्ष त्याग दिया था सीएम पद


उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल कल्याण सिंह की जयंती पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सीएम ने कहा कि वह अपने नाम को प्रदेश के 'कल्याण' के साथ जोड़कर सार्थक करते रहे।विज्ञापनविज्ञापन#WATCH | Lucknow: On the birth anniversary of former UP CM and Governor Kalyan Singh, UP CM Yogi Adityanath says, "When Ram Janmabhoomi movement was moving towards its peak, he sacrificed his post (as a CM) without any hesitation, respecting the sentiments of devotees of Lord… https://t.co/xJKsXlN20E pic.twitter.com/UWWCsplRgO — ANI (@ANI) January 5, 2026सीएम योगी ने कहा किसान परिवार में बाबू जी का जन्म हुआ। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पाठशाला में राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ा। आजीवन उसे जीवन का मंत्र बनाया। उस मिशन के लिए समर्पित होकर लगातार कार्य करते रहे। विधायक, मंत्री, सांसद, मुख्यमंत्री व राज्यपाल के रूप में उनकी सेवाएं देशवासियों के लिए सदैव स्मरणीय रहेंगी।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के पहले मुख्यमंत्री कल्याण सिंह थे। जब उन्होंने 1991 में प्रदेश की कमान संभाली तो यहां अराजकता और गुंडागर्दी थी। सरकारी योजनाओं का फायदा किसानों, गरीबों और युवाओं तक नहीं पहुंच रहा था। एक तरफ अराजकता और कुशासन था और दूसरी तरफ हिंदू समाज 500 साल की गुलामी से आज़ाद होने के लिए तरस रहा था।


Source: NDTV January 05, 2026 04:43 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */