UP News: महाराष्ट्र निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, बीजेपी के सहयोगी दलों को दी नसीहत - News Summed Up

UP News: महाराष्ट्र निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, बीजेपी के सहयोगी दलों को दी नसीहत


डिजिटल डेस्क, लखनऊ। महाराष्ट्र निकाय चुनाव के नतीजे आ गए हैं। इसको लेकर ही इमरान मसूद ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी अपने घटक दलों को खा गई है, जिस पर अजित पवार और एकनाथ शिंदे को विचार करना चाहिए। हमारी स्थिति पर क्या कहा जाए, हम जहां थे वहीं हैं लेकिन अन्य नेताओं से पूछिए कि वो कहां खड़े हैं। इसके अलावा भी उन्होंने जमकर बयान दिया है।क्या बोले इमरान मसूद? इमरान मसूद ने बीजेपी के घटक दलों को नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि हमारी स्थिति पर क्या ही कहा जाए, हम तो जहां थें, वहीं पर खड़े हैं, लेकिन एकनाथ शिंदे और अजित पवार से पूछिए कि वे कहां खड़े हैं। उनके साथ खड़े सभी साथी दलों का वजूद खत्म हो गया है। जो शिवसैनिक BMC में शिवसेना का झंडा फहराते थे, उन्हें इस बारे में सोचना चाहिए, 45 साल बाद, उनका कंट्रोल खत्म हो गया है, चाहे वह एकनाथ शिंदे हों या उद्धव ठाकरे, उन्हें इस पर सोचना चाहिए। NCP के साथ भी यही हाल है। BJP अपने ही साथी दलों को खत्म कर देती है।#WATCH | Saharanpur: On the results of the Maharashtra civic elections, Congress MP Imran Masood says, "The BJP has swallowed all its allied parties. Ajit Pawar and Eknath Shinde should think about this. We are still standing exactly where we were, but ask Eknath Shinde and Ajit… pic.twitter.com/jzSenVv3m9 — ANI (@ANI) January 17, 2026कांग्रेस के रिजल्ट्स पर भी बोले मसूदइमरान मसूद ने चुनाव में कांग्रेस के रिजल्ट्स को लेकर कहा है कि पहले भी तो 30 ही सीटें जीती थीं। जो प्रचारित किया जा रहा है वैसी कोई स्थिति नहीं है। उन्होंने एक बार फिर से कहा है कि हम जहां पर पहले खड़े थे, आज भी वहीं ही खड़े हैं लेकिन जो घटक दल बीजेपी के साथ खड़े हैं उनका अस्तित्व खत्म हो गया है। बीएमसी में शिवसेना का झंडा फहराते थे, उन शिवसैनिकों को सोचना चाहिए कि 45 साल के बाद वहां से उनका कब्जा ही खत्म हो गया है।


Source: Dainik Bhaskar January 17, 2026 18:21 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */