ऑस्ट्रेलिया में जंगल की आग ने भारी तबाही मचाई। बड़ी संख्या में जानवरों का सफाया हो गया। लाखों हेक्टेयर जंगल, वनस्पति, पेड़-पौधे आदि तबाह हो गए। अब तक की यह सबसे भयंकर और विनाशकारी आग थी। इस आग के ही बीच में कुछ ऐसा भी हुआ जिसको 'चमत्कार' कहा जा सकता है। आइए आज ऐसी ही चीजों के बारे में जानते हैं...एक कुत्ते का बचना चमत्कार डैक्सहुंड प्रजाति का एक कुत्ता विल्बर अपने मालिक से बिछड़ गया था। न्यू साउथ वेल्स के जंगलों में लगी भयंकर आग में वह घिर गया था। आग बुझा रहे कर्मियों ने देखा कि एक कुत्ता जंगल में भटक रहा है। उनलोगों ने कुत्ते को पकड़ा और बाद में उसके मालिक तक पहुंचाया। सब ये सोचकर हैरान हो रहे हैं कि भयंकर आग के बीच विल्बर जिंदा कैसे बच गया। (फोटो: साभार ट्विटर)छह कोआला को बचाया गया भयंकर आग में हजारों कोआला जिंदा जल गए। सैकड़ों बेहोश हो गए और सैकड़ों का अभी क्लिनिक में इलाज चल रहा है जिनकी हालत बहुत खराब है। उसी आग के बीच में फायरफाइटरों ने छह कोआला को बचाया जिनकी तस्वीर दुनिया भर में वायरल हो गई।वलाबी के लिए हवाई जहाज से गिराया गया खाना ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड में कंगारू के जैसा एक जानवर पाया जाता है जिसको वहां वलाबी के नाम से जाना जाता है। उसकी ब्रश जैसी दुम होती है। ऑस्ट्रेलिया में वलाबी संकटजनित प्राणी है। आग में बड़ी संख्या में वलाबी की जलकर मौत हो गई और कुछ अपनी जान बचाकर बंजर जमीन की ओर भाग आए। वहां उनके खाने के लिए कुछ नहीं था। सरकार की ओर से उनके लिए हवाई जहाज से खाने गिराए गए। (फोटो: साभार यूएसए टूडे)एक आवाज पर लाखों रुपये हो गए जमा सिलेब्रिटीज ने इस मौके पर अग्नि पीड़ितों के लिए फंड जुटाने का काम किया। एक आवाज पर लाखों रुपये जमा हो गए। फंड जुटाने का सबसे अनोखा तरीका एक सेक्स वर्कर का था। केलन वार्ड नाम की एक सेक्स वर्कर ने इंस्टाग्राम पर लोगों से डोनेशन करने को कहा और 10 डॉलर से ज्यादा देने वालों को अपनी न्यूड फोटो भेजने का वादा किया। उसकी अपील पर 7 लाख डॉलर जमा हो गए।
Source: Navbharat Times February 05, 2020 08:15 UTC