मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: आंध्र-ओडिशा के CM की शपथ आज; साल में 2 बार होंगे यूनिवर्सिटी में दाखिले; MP-राजस्थान में प्री-मानसून बारिश

Hindi NewsNationalDainik Bhaskar News Headlines; Rahul Gandhi Vs PM Narendra Modi | Chandrababu Naidu NDA CMमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: आंध्र-ओडिशा के CM की शपथ आज; साल में 2 बार होंगे यूनिवर्सिटी में दाखिले; MP-राजस्थान में प्री-मानसून बारिश13 घंटे पहले लेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर राहुल गांधी के बयान की रही, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। एक खबर UGC (यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन) के उस फैसले की रही, जिसमें हायर एजुकेशन के लिए साल में 2 बार एडमिशन की मंजूरी दी गई है।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...कांग्रेस सांसद राहुल गांधी केरल के मलप्पुरम और वायनाड में जनसभा करेंगे। दिल्ली जल संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और अमेरिका के बीच मैच होगा।अब कल की बड़ी खबरें...1. चंद्रबाबू नायडू NDA विधायक दल के नेता चुने गए, आज आंध्र प्रदेश के CM पद की शपथ लेंगेNDA के विधायक दल की मीटिंग के दौरान जनसेना चीफ पवन कल्याण और चंद्रबाबू नायडू।तेलगु देशम पार्टी (TDP) के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू आज आंध्र प्रदेश के CM पद की शपथ लेंगे। TDP, जनसेना और भाजपा ने नायडू को विधायक दल का नेता चुना है। जनसेना प्रमुख पवन कल्याण को विधानसभा में फ्लोर लीडर चुना गया है। चर्चा है कि वे डिप्टी CM बन सकते हैं।नायडू चौथी बार CM बनेंगे: नायडू आज सुबह 11.27 बजे शपथ लेंगे। CM के तौर पर यह उनका चौथा कार्यकाल होगा। शपथ ग्रहण समारोह में PM मोदी सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे। नायडू मंत्रिमंडल में TDP को 20, जनसेना को तीन और भाजपा को दो मंत्री पद मिल सकते हैं।पूरी खबर यहां पढ़ें...3. अब साल में 2 बार होंगे यूनिवर्सिटी में दाखिले, जुलाई के बाद जनवरी में भी होगा ए़डमिशनUGC ने यूनिवर्सिटीज और हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स में साल में दो बार एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दे दी है। अब जुलाई के बाद जनवरी में भी एडमिशन होंगे। कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव भी साल में 2 बार होगी। नया नियम 2024-25 सेशन से ही लागू हो जाएगा।इस फैसले से क्या फायदा होगा: UGC चेयरमैन जगदीश कुमार ने कहा कि इस फैसले से उन स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा, जो बोर्ड रिजल्ट में देरी या किसी दूसरे कारण से जुलाई-अगस्त सेशन में एडमिशन लेने से चूक जाते हैं। स्टूडेंट्स के लिए मौके बढ़ेंगे और देश के हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस ग्लोबल स्टैंडर्ड के बनेंगे।इस एडमिशन प्रक्रिया को अपनाना अनिवार्य नहीं: यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों को साल में दो बार एडमिशन की प्रक्रिया अपनाना अनिवार्य नहीं है। इंस्टीट्यूशंस बाईएनुअल एडमिशन प्रॉसेस को तभी शुरू कर सकते हैं, जब वे फैकल्टी मेंबर्स, एम्प्लॉईज और स्टूडेंट्स को मैनेज करने के लिए तैयार हों।पूरी खबर यहां पढ़ें...5. ओम बिड़ला फिर लोकसभा स्पीकर बन सकते हैं, पुरंदेश्वरी के डिप्टी स्पीकर बनने की संभावनाराजस्थान की कोटा-बूंदी सीट से लगातार तीसरी बार जीतने वाले ओम बिड़ला फिर लोकसभा अध्यक्ष बन सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा की बैठक में बिड़ला के नाम पर मुहर लगी है। NDA के सहयोगी दलों से मीटिंग के बाद उनका नाम फाइनल होगा। भाजपा की आंध्र प्रदेश अध्यक्ष डी. MP-राजस्थान में प्री-मानसून बारिश शुरू, गुजरात में 13 जून तक पहुंचेगा मानसूनमध्य प्रदेश और राजस्थान में 11 जून से प्री मानसून बारिश शुरू हो चुकी है। दक्षिण-पश्चिम मानसून आज से 13 जून के बीच दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में पहुंच सकता है। मुंबई में रविवार (9 जून) को मानसून की एंट्री के बाद से लगातार बारिश हो रही है। मध्य प्रदेश में मानसून 18 जून तक एंट्री ले सकता है। वहीं राजस्थान में इसके 25 जून से 6 जुलाई के बीच पहुंचने की संभावना है।बिहार में हीटवेव का रेड अलर्ट: बिहार में हीटवेव का रेड अलर्ट है। यहां 15 जून तक स्कूल बंद रहेंगे। 11 जून को यूपी का प्रयागराज और दिल्ली का नरेला देश में सबसे गर्म रहा, यहां तापमान 47.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजस्थान के चुरू में पारा 45.6, बीकानेर में 44.8 और मध्य प्रदेश के सीधी में 44 डिग्री पहुंचा।पूरी खबर यहां पढ़ें...7.

June 12, 2024 02:55 UTC


IT Minister’s back, policy honchos hope data rules will allay sector’s concerns

Elevate Your Tech Prowess with High-Value Skill Courses Offering College Course Website MIT xPRO MIT Technology Leadership and Innovation Visit IIT Delhi Certificate Programme in Data Science & Machine Learning Visit Indian School of Business Professional Certificate in Product Management VisitThe re-appointment of Ashwini Vaishnaw as the minister of electronics and information technology has kindled hopes of continued dialogue between the industry, technology policy groups and the government to alleviate stakeholder concerns before the Digital Personal Data Protection (DPDP) Rules are notified. A lot of groundwork and policy feedback has gone into the initial internal drafts, whether for the Digital India Bill or the DPDP Act, the safeguards for AI, among others. We hope to build on that,” a senior government official said.Stakeholders have expressed concerns on several aspects of the DPDP Act, such as the proposed constitution and composition of the data protection board, the sweeping exemptions given by the government to itself and the rules around the protection of child rights as notified under the Act. "The obligations are stricter, and the data fiduciaries (person or group of persons in possession of personal data) have significant work to be done. Implementing the DPDP without a transition window would lead to inevitable non-compliance or significant impact on business owing to haphazard implementation," she said.

June 12, 2024 00:48 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */