Nokia 5310 Launch Date, Price in India and More Details

Nokia Phone; भारतीय बाज़ार में सबसे जानी मानी पुरानी स्मार्ट फोन मेकर कम्पनी Nokia काफी प्रसिद्ध कंपनी के रूप में जानी जाती है,जो की आज के समय में में मार्केट में Nokia कंपनी के स्मार्टफोन की काफी डिमांड देखने को नजर आ जाती थी,जो की वर्तमान समय में इसकी डिमांड काफी कम देखने को नजर आ जाती है,लेकिन बाजार में एक बार इस फोन की डिमांड देखने को नजर आ जा रही है,जो की अब नोकिया कम्पनी नए नए स्मार्टफोन लॉच करने ऐलान करती नजर आ जा रही है।Nokia कंपनी के नए लॉच फोनNokia कम्पनी के हर तरह से स्मार्टफोन मार्केट में देखने को नजर आ जाते है,लेकिन Nokia phone ne 15 से 25 हजार रुपए के बजट में अगर फोटो नही लेना चाहते और कम बजट का फोन लेने चाहते है,तो Nokia 150 जो की इस फोन में 2.5 इंच की 240×320 पिक्सल रेजुलेशन के साथ फोन में 4MB रैम और फोन की कीमत 5500 रुपए बताई जाती है।Nokia 5310 मॉडल कीमत और फीचर्सNokia 5310 मॉडल फोन के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस फोन में 2.40 इंच की 240×320 रेजुलेशन के साथ फोन में 8MB तक की रैम और फोन में 1200mAh की बैटरी और फोन की कीमत 3499 रुपए बताई जाती हैं।Nokia 3310 कीमत और फीचर्सNokia 3310 फोन के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस फोन में 240×320 पिक्सल रेजुलेशन के साथ फोन में 4mb तक की स्टोरेज और फोन में 1200mAh की बैटरी और फोन की कीमत 3699 रुपए तक बताई जाती है।

June 08, 2024 04:23 UTC


छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आयोजित किया गया ‘MFOI Samridh Kisan Utsav 2024’, किसानों को सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित

MFOI Samridh Kisan Utsav 2024: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आज (7 जून, 2024) को समृद्ध किसान महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में कृषि जगारण की टीम ने किसानों को 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड-2024' के बारे में भी जागरूक किया. एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2024 का मुख्य उद्देश्य किसानों के बीच ज्ञान का आदान-प्रदान करना है. किसानों को सर्टिफिकेट देकर किया गया सम्मानितछत्तीसगढ़ के दु्र्ग में आयोजित एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2024 कार्यक्रम में लगभग 250 किसान शामिल हुए. कृषि जागरण की यह पहल देशभर के किसानों में से कुछ अग्रणी किसानों को चुनकर राष्ट्रीय के अलावा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने का काम करेगी.

June 08, 2024 03:38 UTC


मध्यप्रदेश के मुरैना में सरपंची छीनने के मामले में पुलिस ने दबंगों को किया गिरफ्तार, सरपंच परिवार का गांव से पलायन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में मुरैना के अबांह -पोरसा ब्लॉक में सरपंची छीनने और सरपंच को पीटने का मामला सामने आया है। कौंथरकलां पंचायत में दबंगों ने सरपंच को डोंगल (डिजिटल हस्ताक्षर पासवर्ड) न देने पर पेड़ से बांधकर पीटा। सरपंच हरदेव बाल्मीकि दबंगों से भयभीत होकर गुरुवार को परिवार सहित गांव छोड़कर चले जाने की खबर है। पलायन से पहले सरपंच ने पोरसा थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। सरपंच की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसडीओपी अंबाह रवि सिंह भदौरिया ने बताया कि पुलिस ने दिवाकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ़्तार कर लिया है।सरपंच हरदेव ने अपनी शिकायत में दिवाकर सिंह तोमर व उसके भाई पिंकू पर बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। सरपंच का कहना है गांव के दबंग दाे साल से सरपंची छोड़ने और डोंगल (डिजीटल हस्ताक्षर का पासवर्ड) देने के लिए दबाव बना रहे हैं। 3 मई को दबंग उसे कौंथरकलां ले गए और पेड़ से बांधकर मारपीट की और बांधकर डाल ​दिया।खबरों से मिली जानकारी के अनुसार सरपंच हरदेव घर का सामान दो लोडिंग वाहनों में भरकर गांव से कई और पलायन करने की तैयारी में है। सरपंच ने सरपंची की चिंता किए बगैर दबंगों से परेशान होकर गांव छोड़ना ही सही समझा। मीडिया के मुताबिक दबंगों की प्रताड़ना से तंग आकर वे अपनी पंचायत छोड़कर रिश्तेदारों के यहां गोहद जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि सरपंच के परिवार में पत्नी मुन्नी देवी, चार बेटे वीरू, मुकेश, दिनेश व छोटू समेत तीन बहू पूजा, सुमन व उमा है।

June 07, 2024 23:42 UTC


छत्तीसगढ़ : मुठभेड़ में सात नक्सली ढेर, तीन जवान घायल

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में तीन जवान घायल हुए. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में नारायणपुर डीआरजी के तीन जवान भी घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक, 23 मई को नारायणपुर-बीजापुर अंतर-जिला सीमा पर जंगल में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए थे, जबकि 10 मई को बीजापुर जिले में 12 नक्सली मारे गए थे. पुलिस ने बताया कि 30 अप्रैल को नारायणपुर और कांकेर जिलों की सीमा पर जंगल में हुई मुठभेड़ में तीन महिलाओं समेत दस नक्सली मारे गए थे और 16 अप्रैल को कांकेर जिले में हुई मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए थे.

Source:NDTV

June 07, 2024 20:57 UTC


Former Allianz employee pleads guilty to fraud over $7 billion funds meltdown

MORE STORIES FOR YOU ✕ « Back to recommendation stories I don't want to see these stories because They are not relevant to me They disrupt the reading flow Others SUBMIT(You can now subscribe to our(You can now subscribe to our Economic Times WhatsApp channelA former Allianz fund manager pleaded guilty on Friday over his role in a meltdown of private investment funds sparked by the COVID-19 pandemic , and which according to prosecutors caused $7 billion of investor losses. Gregoire Tournant admitted to two counts of investment adviser fraud , at a hearing before Chief Judge Laura Taylor Swain of the federal court in Manhattan.Tournant's case stemmed from the March 2020 collapse of the German insurer's now-defunct Structured Alpha funds, which Tournant had created and oversaw as chief investment officer.The funds once had more than $11 billion of assets under management, but lost about $7 billion in February and March 2020 as the start of the pandemic set off a worldwide market panic.Prosecutors said Tournant misled investors about the funds' risks by altering performance data and diverging from his promised hedging strategy, and obstructed a U.S. Securities and Exchange Commission probe by directing a colleague to lie.In May 2022, Allianz agreed to pay more than $6 billion and its U.S. asset management unit pleaded guilty to securities fraud to resolve government probes into the funds collapse. Two other former Allianz fund managers pleaded guilty in the case.The Structured Alpha funds had bet heavily on stock options , in a manner designed to limit losses in a market selloff, which Tournant likened to a form of insurance.Prosecutors said the fraud ran from 2014 through March 2020, with Tournant being paid more than $60 million over that time.Tournant previously pleaded not guilty to five criminal counts including investment adviser fraud, securities fraud, conspiracy and obstruction.He had also accused the law firm Sullivan & Cromwell, which had represented him and Allianz, of making him a scapegoat after Allianz decided to cooperate with federal prosecutors.Swain rejected Tournant's request to dismiss the criminal case last August.The case is U.S. v. Tournant, U.S. District Court, Southern District of New York, No. 22-cr-00276.

June 07, 2024 17:23 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */