सोहेल और सिकंदर के झगड़े में पिट गए अस्मित पटेल: एक्टर ने कहा- लड़ाई छुड़ाने के चक्कर पड़ी मार और मिली गाली

Hindi NewsEntertainmentBollywoodAsmit Patel Got Beaten Up In The Fight Between Sohail And Sikandarसोहेल और सिकंदर के झगड़े में पिट गए अस्मित पटेल: एक्टर ने कहा- लड़ाई छुड़ाने के चक्कर पड़ी मार और मिली गाली1 दिन पहलेकॉपी लिंकएक्ट्रेस अमीषा पटेल के भाई अस्मित पटेल इन दिनों अपने बयानों को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। एक्टर कभी रिया सेन के साथ MMS लीक होने वाली घटना पर सफाई दे रहे हैं, तो कभी मल्लिका शेरावत का गला घोटने वाली घटना पर बात कर रहे हैं। एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान के भाई सोहेल खान और अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर के बीच हुए झगड़े का खुलासा किया है।अस्मित पटेल ने कहा- एक बार नाइटक्लब में सोहेल खान और सिकंदर खेर किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए थे। दोनों की लड़ाई छुड़ाने के चक्कर में दोनों के मुक्के मुझे झेलने पड़े। मैं उन दोनों को अलग कर रह था। सिकंदर ने मुझे धक्का देते हुए बोला कि तू बीच में क्यों पड़ रहा है? मैं उसे बचाने की कोशिश कर रहा था और उसने मुझे गली दी, हाथ उठाया।अस्मित पटेल ने कहा- जब सिकंदर ने मुझपर हाथ उठाया तो मैंने भी उसपर हाथ उठा दिया। इसकी वजह से अब भी मुझसे नाराज है। जब कि उस लड़ाई तो मैं शामिल ही नहीं था। मैं वहां से सिकंदर को बाहर लाने की कोशिश कर रहा था,ताकि झगड़ा शांत हो जाए।जब अश्मित पटेल और रिया सेन का एक MMS लीक हुआ। उस समय अश्मित को इस पर दोषी ठहराया गया था। साथ ही उनका रिया से रिलेशनशिप भी खत्म हो गया था। अब सालों बाद अश्मित ने MMS लीक पर सफाई दी है।पढ़े पूरी खबरhttps://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/ashmits-clarification-on-leaking-of-mms-with-riya-133144174.htmlअश्मित पटेल ने हाल ही में मल्लिका को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि मर्डर की शूटिंग के वक्त एक सीन फिल्माने के दौरान मल्लिका शेरावत ने उन पर गलत इल्जाम लगाया था। मल्लिका का आरोप था कि सीन के आड़ में अश्मित ने जानबूझकर उनका गला दबाने की कोशिश की है।पढ़े पूरी खबरhttps://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/mallika-had-alleged-ashmit-strangled-me-133144619.html

June 11, 2024 21:07 UTC


कृषि मंत्री का पदभार संभालते ही शिवराज सिंह चौहान की प्रतिक्रिया, कहा- 'किसानों को खुशहाल बनाने का करूंगा काम’

Shivraj Singh Chouhan: कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री बनाए जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वह मेहनत और पूरी क्षमता के साथ किसानों को खुशहाल बनाने का काम करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले दिन कैबिनेट मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया, जिसमें शिवराज सिंह को किसानों और गांवों की उन्नति का जिम्मा सौंपा गया है. कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री बनाए जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वह मेहनत और पूरी क्षमता के साथ किसानों को खुशहाल बनाने का काम करेंगे. अनूप दासशिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, कृषि और किसान कल्याण का तेजी से चल रहा है और ग्रामीण विकास का काम भी तेजी से जारी है. नए कृषि मंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी जी की और सरकार की प्राथमिकता किसानों का कल्याण है.

June 11, 2024 19:16 UTC


रीवा के चाणक्यपुरी में दिनदहाड़े घर में घुसकर युवती को मारी गोली, हालत गंभीर

REWA NEWS: शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चाणक्यपुरी में सीमवार की शाम एक बार फिर गीली की गूंज सुनाई दी। इस बार एक आरोपी ने घर में घुसकर युवती को गोली मार दी। पूरा मामला एकतरफा प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर हड़कंप की स्थित निर्मित हो गई। गोली युवती के गले में लगी है। गंभीर अवस्था में उसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है, जिसके बाद उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।घटना के संबंध में सूत्रों से हासिल जानकारी के मुताचिक स्कूटी सवार युवक ने चारदात को शाम 5 बजे के आसपास अंजाम दिया। गोली युवती के गले में धंसी है।बताया जा रहा है कि स्कूटी से आया बदमाश मौके से स्कूटी छोड़कर फरार हो गया लेकिन घटना के तुरंत बाद ही मौके पर पड़ी स्कूटी की दूसरी लड़की उठाकर ले गई है। जिस वक्त आरोपी युवक ने घटना को अंजाम दिया युवती के साथ उसका छोटा भाई घर में मौजूद था, जिसने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी है।बताया गया कि चाणक्यपुरी कॉलोनी में रहने वाली वंशिका सिंह को घर में घुसकर स्कूटी में सवार युवक आदर्श पाण्डेय ने गोली मारी है। फिलहाल आरोपी युवक की तलाश पुलिस कर रही है, वहीं युवती के बयान के बाद ही घटना के कारण पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएंगे।आपराधिक किस्म का है युवकबताया जा रहा है कि आरोपी आदर्श पांडेय पूर्व में भी गोली चालन पटनाओं को अंजाम दे चुका है। युवक आपराधिक किस्म का बताया जा रहा है। सलांकि आरोपी और युवती के बीच ऐसा क्या विवाद था कि आरोपी ने उसे गोली मार दी यह साफ नहीं हो सका है। फिलहाल युवती का गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया जा एप है कि आरोपी आदर्श पाण्डेय के ऊपर पूर्व से हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है. जिसके बाद एक बार फिर आरोपी ने गोली मारकर युवती की जान लेने का प्रयास किया।

June 11, 2024 16:48 UTC


भास्कर एक्सप्लेनर- 20% बजट पर सिर्फ 5 मंत्रालयों का कब्जा: PM मोदी के बिग-4 नहीं बदले; कितने ताकतवर हैं गृह, रक्षा, वित्त और विदेश मंत्रालय

भास्कर एक्सप्लेनर- 20% बजट पर सिर्फ 5 मंत्रालयों का कब्जा:मोदी 3.0 सरकार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया। गठबंधन के दबाव के बावजूद सबसे ताकतवर 4 मंत्रालयों में कोई बदलाव नहीं हुआ। गृह, वित्त, रक्षा और विदेश मंत्रालय के मुखिया वही हैं, जो मोदी 2.0 में थे।. प्रधानमंत्री मोदी समेत ये चारों कैबिनेट की सुरक्षा समिति के हिस्से होते हैं, जो सरकार के सभी बड़े फैसले करती है। इनके अलावा सरकार में अहम माना जाने वाला कृषि मंत्रालय शिवराज सिंह चौहान को दिया गया है।भास्कर एक्सप्लेनर में मोदी 3.0 की टॉप-5 मिनिस्ट्री का बजट, जिम्मेदारी और राजनीतिक ताकत को जानेंगे...प्रधानमंत्री मोदी के बाद सबसे मजबूत गृहमंत्रीअगर देश के प्रधानमंत्री किसी भी वजह से अपने ऑफिस में मौजूद नहीं हैं तो कैबिनेट की सुरक्षा समिति (CCS) के सदस्य यानी गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री और विदेश मंत्री कैबिनेट के सबसे ताकतवर मंत्री माने जाते हैं। प्रधानमंत्री अगर लंबे समय के लिए अनुपस्थित हों या विदेश चले जाएं तो गृह मंत्री इन बाकी मंत्रियों की सहमति से कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं।जब देश के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति नियुक्त किए जाते हैं तो इसकी अधिसूचना जारी करने का काम गृह मंत्रालय करता है। इसके लिए अलग से गृह विभाग बनाया गया है। प्रधानमंत्री के अलावा कैबिनेट मंत्री और राज्यों के राज्यपालों की नियुक्ति और इस्तीफे की अधिसूचना भी गृह विभाग जारी करता है।देश की सुरक्षा और आतंकवाद, नक्सलवाद रोकना गृह मंत्रालय की जिम्मेदारीकिसी भी देश की तीन तरह की सीमाएं होती हैं। भूमि, समुद्री और आकाशीय। इनमें से भूमि और तटीय सीमाओं की सुरक्षा गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी है। सीमा पर बाड़ेबंदी करना हो या सड़क या हवाई जहाजों के लिए रनवे बनाना हो, सारा काम गृह मंत्रालय का बॉर्डर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट करता है।केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अंतर्गत असम राइफल्स, BSF, CISF, CRPF, ITBP, NSG और SSB आते हैं। इन सबकी सैलरी और तैनाती से लेकर पूरा मैनेजमेंट गृह मंत्रालय देखता है। इसके लिए गृह मंत्रालय ने इंटर्नल सिक्योरिटी डिपार्टमेंट बनाया है। आतंकवाद से जुड़े मामले, सैनिकों का पुनर्वास, देश भर में मानवाधिकार के मामले देखने के लिए अलग-अलग संस्थाएं बनाई गई हैं, लेकिन इन संस्थाओं का सर्वेसर्वा गृह मंत्रालय ही है।जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के लिए 21 अधिकारियों का अलग विभागजम्मू-कश्मीर और लद्दाख सीमाई इलाके हैं। आतंकवादी घटनाओं के चलते यह इलाका अस्थिर रहता है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की सुरक्षा से जुड़े सारे निर्णय गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी है। गृह मंत्री अमित शाह की अगुआई में ही गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की प्रक्रिया पूरी की थी।जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की गोली के शिकार हुए लोगों को मुआवजा देना हो, या कश्मीरी प्रवासियों के लिए पुनर्वास की योजनाएं बनाना हो, सारा काम गृह मंत्रालय के जम्मू-कश्मीर और लद्दाख मामलों के विभाग के तहत होता है। इसके तहत एक जूनियर सेक्रेटरी सहित कुल 21 अधिकारियों को शामिल किया गया है।पाकिस्तान के साथ हमारे देश की सीमा को 'लाइन ऑफ कंट्रोल' और 'इंटरनेशनल बॉर्डर' कहते हैं। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में इस सीमा की सुरक्षा सेना करती है। हालांकि सीमा और सीमाई इलाकों मे आतंकवाद से जुड़े मामले, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख विभाग भी देखता है। इलाके में डेवलपमेंट, इन्फ्रास्ट्रक्चर और रोजगार से जुड़े मामले भी इसी विभाग की जिम्मेदारी हैं।गृह मंत्रालय के जरिए राज्यों पर नियंत्रण रखती है केंद्र सरकारकेंद्र और राज्यों के बीच आपसी सहयोग बनाए रखने की जिम्मेदारी गृह मंत्रालय की होती है। अगर किन्हीं दो राज्यों के बीच विवाद की स्थिति है तो उसे भी गृह मंत्रालय की देखरेख में निपटाया जाता है। मसलन, उत्तरी कर्नाटक के बेलगावी, कारवार और निपानी जैसे इलाकों को लेकर कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच काफी पुराना सीमा विवाद है। इसे सुलझाने के लिए हाल ही में अमित शाह की मौजूदगी में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक हुई थी।राज्यों में अगर किसी मुद्दे पर बड़े पैमाने पर कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो गृह मंत्रालय, राज्य के प्रशासन और पुलिस को निर्देश दे सकता है। माने आंतरिक सुरक्षा के मामले में गृह मंत्रालय को राज्य की शक्तियों में दखल देने का अधिकार है। वहीं राज्यों की पुलिस भले ही राज्य सरकार के अधीन काम करती है, लेकिन देश का गृह मंत्रालय, किसी भी राज्य में तैनात IPS अधिकारियों को तलब कर सकता है।देश की जनगणना भी गृह मंत्रालय के दिशानिर्देश पर होती है। कोई भी राज्य सरकार, अपने राज्य में इस प्रक्रिया से इनकार नहीं कर सकती।वित्त मंत्रालय तय करता है देश का बजटवित्त मंत्रालय को मिनिस्ट्री ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स भी कहा जाता है। देश की पूरी अर्थव्यवस्था चलाना एक तरह से वित्त मंत्रालय का ही काम है। किसी एक छोटी संस्था या संगठन में जिस तरह एक कोषाध्यक्ष कमाई और पैसे से जुड़े सभी निर्णय लेता है, उसी तरह देश का वित्त मंत्रालय केंद्र और एक हद तक राज्यों के आर्थिक मामलों को देखता है।वित्त मंत्रालय के अंदर आर्थिक मामलों का एक विभाग बनाया गया है। यही डिपार्टमेंट हर साल देश का केंद्रीय बजट तैयार करता है, जिसे देश का वित्त मंत्री संसद में पेश करता है। बजट में केंद्र सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों को एक तय राशि आवंटित कर दी जाती है। वित्त मंत्रालय से बजट मिलने के बाद अलग-अलग मंत्रालय किस मद पर कितनी रकम खर्च करते हैं, इसकी निगरानी भी वित्त मंत्रालय करता है।राज्यों को खर्च के लिए पैसा देता है वित्त मंत्रालयवित्त मंत्रालय के तहत एक रेवेन्यू डिपार्टमेंट बनाया गया है। केंद्र सरकार को किसी भी तरह के टैक्स से होने वाली कमाई का पूरा कामकाज रेवेन्यू डिपार्टमेंट देखता है। इसके लिए रेवेन्यू विभाग के तहत सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) जैसी संस्थाएं बनाई गई हैं।इसके अलावा वित्त मंत्रालय के तहत वित्त आयोग बनाया गय

June 11, 2024 15:17 UTC


VIDEO: 7 डकैतों पर अकेले भारी पड़ा ये पुलिसवाला, फिल्मी स्टाइल में लुटेरों को सिखा दिया सबक!

पुलिस अधिकारी ने सातों का अकेला मुकाबला करते हुए 4 करोड़ रुपये की लूट की कोशिश को नाकाम कर दिया. दुकान के बाहर लगे CCTV में पुलिसकर्मी और लुटेरों के बीच हुई फायरिंग की घटना कैद हो गई. फुटेज में सब-इंस्पेक्टर मेघनाद मंडल बिजली के खंभे के पीछे से लुटेरों का बहादुरी से सामना करते देखे जा सकते हैं. पत्नी और दो Girlfriend के शौक पूरे करने को बन गया लुटेरा, 100 से अधिक वारदातों को दे डाला अंजाममंडल डटे रहे और निडरता से लुटेरों की फायरिंग का जवाब देते रहे. जब अधिकारी को अहसास हुआ कि वह बाइक पर सवाल लुटेरों को नहीं पकड़ पाएंगे, तो उन्होंने आसपास के पुलिस कर्मियों को इसकी जानकारी दी.

Source:NDTV

June 11, 2024 13:18 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */