आज की ताजा खबर LIVE: रिजर्व बैंक को धमकी भरा कॉल, आरोपी ने खुद को बताया लश्कर का CEO

रिजर्व बैंक को धमकी भरा कॉल, आरोपी ने खुद को बताया लश्कर का CEO रिजर्व बैंक को धमकी भरा कॉल आया है. यह हाइपरसोनिक मिसाइल भारतीय सशस्त्र बलों की सभी सेवाओं के लिए 1500 किमी से अधिक की दूरी के लिए विभिन्न पेलोड ले जाने के लिए डिजाइन की गई है. यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री भारत और नाइजीरिया के बीच रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करने के लिए वार्ता करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए आगे के अवसरों पर चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाइजीरिया संघीय गणराज्य की राजधानी अबुजा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाइजीरिया संघीय गणराज्य की राजधानी अबुजा पहुंचे. In Brazil, PM pic.twitter.com/0LWi0beBWU — ANI (@ANI) November 16, 2024

Source:NDTV

November 16, 2024 18:35 UTC


Jamshedpur news. आइएपी का वार्षिक सम्मेलन आज, बच्चों को होने वाली बीमारी पर होगी चर्चा

उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में झारखंड के अलावा पूरे देश से 100 से अधिक शिशु रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे. इसमें मुख्य रूप से से बेंगलुरु से डॉ गीता पाटिल, हैदराबाद से डॉ हिमा बिंदु सिंह, भुवनेश्वर से डॉ प्रशांत व रांची से डॉ राजीव शामिल होंगे. इस सम्मेलन में बच्चों को होने वाली गंभीर बीमारियों के साथ अन्य बीमारियों, उसके अत्याधुनिक तरीके से हो रहे इलाज पर चर्चा की जायेगी. ऐसे में इस तरह के सम्मेलन से चिकित्सकों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा. इस संवाददाता सम्मेलन में डॉ आरके अग्रवाल, डॉ कुमार दिवाकर, डॉ मिथलेश कुमार, डॉ जाय भादुड़ी सहित अन्य डॉक्टर उपस्थित थे.

Source:NDTV

November 16, 2024 18:26 UTC


'चुनाव बाद झारखंड में फिर से...', मंच से CM हेमंत ने कर दी एक और भविष्यवाणी; BJP के लिए कह दी टेंशन बढ़ाने वाली बात

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार बनते ही गिराने का प्रयास शुरू हुआ। उन्होंने भाजपा की नीतियों की आलोचना की और कहा कि वे जाति धर्म और संप्रदाय के आधार पर बांटने की राजनीति कर रहे हैं। सोरेन ने दावा किया कि चुनाव बाद झारखंड में फिर से उनकी सरकार बनने जा रही है।जागरण टीम, बोआरीजोर/उधवा/पाकुड़िया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र बेरहेट के तहत आने वाले गोड्डा जिले के बोआरीजोर समेत राजमहल विधानसभा क्षेत्र के उधवा और महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के पाकुड़िया में चुनावी सभाओं को संबोधित किया।इस दौरान उन्होंने भाजपा को खूब खरी-खोटी सुनाई और जनता को सावधान किया। कहा-प्रदेश में झामुमो की सरकार बनते ही गिराने का प्रयास शुरू कर दिया गया। भाजपा ने झूठे केस में मुझे जेल भेजा। चुनाव में जनता इस अपमान का बदला लेगी। सोरेन ने भाजपा की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन को कोई मुद्दा नहीं मिला तो जाति, धर्म तथा संप्रदाय की बात कर बांटने की राजनीति की जा रही है। घुसपैठियों को मुद्दा बनाकर राजनीति कर रही है। असम के नेता यहां घुसपैठ कर रहे हैं। असम में बांग्लादेशी-बांग्लादेशी कहते-कहते हार गए तो झारखंड में राजनीति करने आ गए। उसके नेता रोटी, बेटी और माटी की बात करते हैं- हेमंतउन्होंने कहा कि एक आदिवासी बेटे को हराने के लिए भाजपा ने प्रधानमंत्री से लेकर कई मुख्यमंत्री को उतार दिया है। उसके नेता रोटी, बेटी और माटी की बात करते हैं लेकिन मणिपुर में आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि चुनाव बाद झारखंड में फिर से उनकी सरकार बनने जा रही है। सभी बहनों के खाते में एक लाख की राशि भेजी जाएगी। उनकी सरकार ने जनता का पुराना बिजली बिल माफ कर दिया। मंईयां सम्मान और सर्वजन पेंशन से गांव के बुजुर्ग और बहनों की आर्थिक दशा सुधर रही है।

November 16, 2024 18:12 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */