रीवा ननि परिषद की 13वीं बैठकः मध्य प्रदेश के रीवा जिले के रीवा नगर निगम में इस बार परिषद की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। शहर में कांग्रेस की सरकार हो, लेकिन परिषद में अध्यक्ष भाजपा का और बीजेपी का बहुमत है। इस बार नजारा ही बदला हुआ देखने को मिला। कहते हैं कि रीवा नगर निगम में प्रदेश के मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल की धाक चलती है…जो चाहते हैं वही होता है, लेकिन इस बार नहीं हुआ… बहुमत वाली भाजपा के 15 पार्षदों ने बायकॉट कर दिया। बगैर किसी सूचना के सामूहिक रूप से पार्षद बैठक में नहीं आए।तीन माह बाद हुई नगर निगम परिषद की 13वीं बैठक भी हंगामेदार रही। इसका बहुमत वाली भाजपा के ही 15 पार्षदों ने बायकॉट कर दिया। बगैर किसी सूचना के सामूहिक रूप से पार्षद बैठक में नहीं आए। इसके कारण सदन में भाजपा के पार्षदों का संख्या बल कम हो गया और कांग्रेस के पार्षदों का बहुमत अधिक हो गया।ननि परिषद की 13वीं बैठकः हंगामा और शोरशराबा के बीच परिषद के बगैर चर्चा के ही सभी एजेंडे पासपरिषद का भाजपा के 15 पार्षदों ने किया बायकॉट निर्दलीय पार्षद ने मचाया हंगामा, सदन से निकालाचर्चा के दौरान वार्ड 13 की निर्दलीय पार्षद नम्रता सिंह ने अपने प्रश्न का जवाब सही नहीं दिए जाने का मामला उठाया। जिस पर स्पीकर व्यंकटेश पांडेय ने कहा कि परिषद कामकाज के नियमों के अनुसार पार्षद के सवाल का जवाब दिया गया है। इस पर यदि असंतुष्टि है तो आयुक्त बाद में जवाब देगे, यह परिषद का हिस्सा नहीं है।मीडियाकर्मियों के कैमरे बंद कराए गए जिस दौरान निर्दलीय पार्षद नम्रता और स्पीकर के बीच बहस हो रही थी, उस समय वहां मौजूद मीडियाकर्मी वीडियो रिकार्ड कर रहे थे। इस पर स्पीकर व्यंकटेश पांडेय ने कहा कि सभी मीडियाकर्मियों के कैमरे बंद कराओ और इन्हें भी सदन से बाहर करो। साथ ही परिषद सचिव को निर्देशित किया है कि अब परिषद की कार्यवाही में हिस्सा लेने वाले मीडियाकर्मियों को पहले पास बनवाना होगा। जिसको अनुमति मिलेगी वही सदन में प्रवेश कर पाएगा। अगली बैठक में व्यवस्था बनाने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही पार्षद नम्रता के उग्र तेवर को देखते हुए उन्होंने पुलिस भी बुलाने के लिए निर्देशित कर दिया। हालांकि बाद में कुछ लोगों के कहने पर नम्रता बाहर चली गई।इस पर पार्षद नम्रता ने आरोप लगाया कि नगर निगम में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। भृत्य और चौकीदारों को अधिकारी बना दिया गया है जिसमें पक्ष-विपक्ष दोनों की मिलीभगत है। लगातार बढ़ते शोर-शराबे और कामकाज में आ रही बाधा का हवाला देते हुए स्पीकर ने पार्षद को सदन की कार्यवाही से निलंबित करते हुए बाहर जाने को कहा। बाहर तो वह चली गई लेकिन वहीं से आवाज लगाती रहीं कि दोनों पक्ष के लोग आपस में मिले हैं, उनके भ्रष्टाचार की पोल खुलने के डर से सदन से बाहर कर दिया है।महिला पार्षदों में नोकझोंकःनिर्दलीक पार्षद नम्रता सिंह अपनी बात स्पीकर से रख रही थी, इस बीच उन्होंने महापौर पर भी आरोप लगाए। जिसके बाद कांग्रेस की पार्षद नजमा बेगम और रमा दुबे आदि स्पीकर दीर्घा में पहुंच गई और नम्रता से बहस करने लगीं। इस दौरान झूमाझटकी की हालत निर्मित हो गई। धक्का देकर बाहर निकालने का भी प्रयास किया गया। हालांकि कुछ अन्य पार्षदों ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया। निगम परिषद में इस तरह के हालात इसके पहले पूर्व महापौर के कार्यकाल में बने थे। उस दौरान भी एक पक्ष में निर्दलीय पार्षद नम्रता सिंह ही थीं, दूसरे पक्ष में तत्कालीन एमआइसी और भाजपा की महिला पार्षद थीं। मामला पुलिस थाने तक पहुंचा था, जिसमें दोनों पक्षों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।15 बिन्दुओं का एजेंडा पासपरिषद में 15 बिन्दुओं का एजेंडा रखा गया। हंगामे की वजह से इस पर कोई चर्चा नहीं हो पाई। सभी बिन्दुओं को सर्व सम्मति से पास कर दिया गया है। इसमें एक बिन्दु शिल्पी कुंज की छत के ऊपरी हिस्से के अंतरण का प्रस्ताव भी आया था। जिस पर कुछ तकनीकी अड़चनों की आशंका जाहिर की गई है। स्पीकर ने आयुक्त से कहा है कि वह तकनीकी पक्षों को भी शामिल करने के बाद आगे की प्रक्रिया अपनाएं।पार्षद का आरोप, सच बाहर आएगा तो सबकी गर्दन फंसेगीसदन से बाहर निकाले जाने के बाद पार्षद नम्रता सिंह ने ‘पत्रिका’ को बताया कि उनकी ओर से यह सवाल पूछा गया था कि राजस्व निरीक्षक और सहायक राजस्व निरीक्षकों को प्रभार पर रखा गया है, उन कर्मचारियों के मूल पद क्या हैं। जिस पर नगर निगम की ओर से 21 लोगों की सूची दी गई है. जिसमें भृत्य, चौकीदार और विनियमित कर्मचारी हैं। पार्षद का आरोप है कि इसमें यह नहीं बताया कि किसे क्या प्रभार दिया गया है। यही पूछने पर स्पीकर भडक रहे हैं। महापौर जब पार्षद थे तब किस तरह जनता के हमदर्द बनने का दिखावा करते हुए परिषद में तमाशा करते थे, सभी को पता है। यही बोलने पर बाहर कर दिया गया है। नगर निगम में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए चौकीदार- भृत्यों को अधिकारी की कुर्सी दी गई है। इसमें सत्ता और विपक्ष दोनों की मिलीभगत है। जांच हो जाए तो पूरे मामले का खुलासा हो सकता है।शहर से दूर पिकनिक मनाते दिखे भाजपा के पार्षद भाजपा के 15 पार्षद बैठक में नहीं आए। इनकी पूर्व से ही बैठक में नहीं जाने की तैयारी थी। जब शहर में बैठक हो रही थी, उस दौरान उक्त पार्षद शहर से दूर गोविंदगढ़ जाकर पिकनिक मनाते नजर आए। जहां से पपरा पहाड़ में स्थित हनुमान मंदिर में सभी ने दर्शन किया और एक फोटो भी वहां की वायरल कर यह संदेश दिया है कि वह सभी एकजुट हैं। भाजपा पार्षद दल के नेता दीनानाथ वर्मा के नेतृत्व में गए इन पार्षदों ने नगर निगम प्रशासन पर अपनी बात नहीं सुनने का आरोप लगाया है। परिषद अध्यक्ष से भी वह अपनी बात कई बार रख चुके हैं लेकिन उनकी ओर से भी बातें नहीं सुनी गई, जिसकी वजह से बैठक में नहीं जाने का निर्णय लिया है। इन पार्षदों ने तय किया है कि उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला से भी मिलेंगे, क्योंकि कुछ समय पहले उन्होंने भी बैठक लेकर हर वार्ड की कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश
Source:Dainik Bhaskar
November 14, 2024 14:36 UTC
Itarsi News: रेलवे डीजल शेड की ट्रेक्शन मोटर यूनिट में भीषण आग लगी, शार्ट सर्किट की आशंकाशेड परिसर में डीजल इंजनों में लोड किया जाने वाला डीजल और उपयोग के बाद स्क्रैप आइल का भंडारण रहता है, लाग लगने की खबर लगते ही सैकड़ों रेलकर्मी मौके पर जमा हो गए थे। तत्काल दमकल को बुलाकर आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया, अब जांच के बाद आग लगने के कारणों और नुकसान की जानकारी मिलेगी।डीजल शेड के ट्रेक्शन मोटर सेक्शन में लगी हैHighLights दमकल के आने के बाद ही आग पर काबू पाया । करोड़ों रुपयों के मूल्य वाले रेलवे इंजन आते हैं। आग कैसे लगी, जांच के बाद ही सामने आएगी।इटारसी। गुरूवार शाम रेलवे के नया यार्ड स्थित डीजल लोको शेड परिसर में आग लगने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार शेड की ट्रेक्शन मोटर यूनिट में भीषण आग लग गई। आग लगते ही यहां काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। घबराए कर्मचारियों ने शेड में मौजूद अग्रिशामक यंत्रों एवं नपा की दमकल को सूचना दी, जिसके बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंचा। काफी मशक्कतजाने तक आग काबू कर ली गई थी।डीजल शेड में रेलवे के डीजल इंजन रखरखाव के लिए आते हैं, यहां विभिन्न इकाइयों में इंजन के पार्टस खोलकर उनका रखरखाव किया जाता है, जिस यूनिट में आग लगी है, वहां इंजन के हेवी उपकरणों को खोलकर इनकी वाशिंग एवं साफ सफाई की जाती है।आग लगने को लेकर अभी रेलवे के आला अधिकारी कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं। सुरक्षा लिहाज से जीआरपी- आरपीएफ के अलावा सिटी पुलिस का अमला भी मौके पर पहुंचा है। शेड की निगरानी सीनियर डीएमई स्तर के अधिकारी करते हैं। आग कैसे लगी, आगजनी में कितना नुकसान हुआ है, किन उपकरणों को क्षति पहुंची है, यह बात जांच के बाद सामने आएगी। शेड परिसर में डीजल इंजनों में लोड किया जाने वाला डीजल और उपयोग के बाद स्क्रैप आइल का भंडारण रहता है, हालांकि इस स्थल से आग काफी दूर लगी है, जिससे विस्फोटक सामग्री तक आग की लपटें नहीं पहुंच सकीं। शाम आग लगने की खबर के बाद शेड परिसर के बाहर गहमागहमी का माहौल बन गया, सैकड़ों रेलकर्मी मौके पर जमा हो गए। आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आला अधिकारियों तक यह मामला पहुंच गया है। प्राथमिक जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है, हालांकि जांच के बाद ही रेलवे आगजनी के सही कारणों तक पहुंचेगी।
Source:Dainik Jagran
November 14, 2024 13:54 UTC
MUMBAI: Shiv Sena (UBT) chief Uddhav Thackeray on Wednesday called for avenging the collapse of Shivaji Maharaj’s statue due to “corruption” by throwing the MahaYuti out of power in the assembly polls. In Sindhudurg’s Kankavli town, Thackeray launched an attack against Home Minister Amit Shah, addressing the exodus of industrial projects from Maharashtra to Gujarat and demanding clarity on Shah’s development vision. He promised a ban on the flight of projects from Maharashtra to Gujarat if elected to power. Thackeray launched a blistering attack on his bete noire and Ratnagiri-Sindhudurg BJP MP Narayan Rane and his sons, calling for their defeat in polls.
Source:Indian Express
November 14, 2024 13:52 UTC
एक तरफ दिल्ली में आज आज मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव (Delhi Mayor Deputy Mayor Election) होने जा रहा है. दिल्ली एमसीडी में आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों के बीच इस चुनाव को जीतने के लिए कांटे की टक्कर देखी जा सकती है. दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति के साथ चुनावी मैदान में हैं. मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के दौरान पहले की तरह इस बार भी हंगामा देखा जा सकता है. साल 2022 में शैली ओबेरॉय को मेयर और मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर बनाया गया था.
Source:NDTV
November 14, 2024 13:11 UTC
गोरखपुर (ब्यूरो)। घने इलाकों और अपार्टमेंट के बेसमेंट में सेल्युलर नेटवर्क की बड़ी समस्या होती है। यहां मोबाइल फोन से भी मुश्किल से बात हो पाती है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर नेटवर्क के आधार पर बिल बनाने से लगायत खपत व अन्य जरूरी ङ्क्षबदुओं की जानकारी देता है। नेटवर्क न होने से बिजली तो मिलती रहेगी लेकिन बिल और खपत को लेकर मीटर से साफ्टवेयर तक कोई सूचना नहीं पहुंच पाएगी। रेडियो फ्रिक्वेंसी से मीटर का नेटवर्क जुडऩे से इंटरनेट की समस्या नहीं रहेगी। जीनस के मैनेजर राकेश ङ्क्षसह ने कहा कि अपार्टमेंट और घने इलाकों में सेल्युलर नेटवर्क ठीक से काम नहीं करता है। ऐसी स्थिति में बिल बनाने या मीटर पर नजर रखने में दिक्कत होती है। इस कारण यहां रेडियो फ्रिक्वेंसी नेटवर्क से मीटर को जोड़ा जाएगा।डाटा कंट्रोलर यूनिट लगाई जाती हैरेडियो फ्रिक्वेंसी नेटवर्क तक पहुंच के लिए जीनस कंपनी जगह-जगह डाट कंट्रोलर यूनिट लगाएगी। यह यूनिट घनी आबादी या अपार्टमेंट के बाहर स्थित बिजली के पोल पर भी लगाई जा सकती है। इससे नेटवर्क बना रहेगा।पाम पैराडाइज में लग सके हैं सिर्फ 30 मीटरपाम पैराडाइज में दो सौ से ज्यादा स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने हैं। बेसमेंट में मीटर लगाने की जगह होने के कारण जीनस कंपनी ने रेडियो फ्रिक्वेंसी नेटवर्क से जोड़कर 30 मीटर लगा दिए हैं। इसके बाद कुछ नागरिकों ने विरोध शुरू कर दिया। इस कारण मीटर नहीं लगाए जा पा रहे हैं। जीनस कंपनी ने वितरण के अभियंताओं को इसकी जानकारी दे दी है।यह है रेडियो फ्रिक्वेंसीरेडियो फ्रीक्वेंसी वायरलेस संचार में उपयोग की जाने वाली विद्युत चुम्बकीय तरंगों की एक श्रृंखला को संदर्भित करता है। रेडियो फ्रिक्वेंसी इंटरनेट नेटवर्क इंटरनेट स्रोत और उपयोगकर्ता उपकरणों के बीच डेटा पैकेट संचारित करने के लिए इन रेडियो तरंगों का लाभ उठाता है। मानक वायर्ड नेटवर्क के विपरीत, यह नेटवर्क रेडियो तरंगों के माध्यम से डेटा ले जाते हैं।
Source:Dainik Jagran
November 14, 2024 13:06 UTC
Ghaziabad School Bus Fire News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में गुरुवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां के साहिबाबाद में कौशांबी थाने का पास सुबह एक निजी स्कूल बस में भीषण आग लग गई। बस में आग लगने के बाद चालक बस छोड़कर भाग गया।करीब 15 बच्चों को बच्चों को किया गया रेस्क्यूहालांकि, गनीमत रही कि बस में सवार करीब 15 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।जानकारी अनुसार कोहरे से भरी सड़क पर स्कूल बस में आग लगते ही बच्चों में हड़कंप मच गया। उनमें चीख-पुकार मच गई थी। बच्चों की चीख-पुकार की सुनकर कुछ स्थानीय लोग दौड़े और समय रहते बच्चों को बचा लिया।बच्चों के रेस्क्यू करने के बाद पुलिस और दमकल विभाग को आग की सूचना दी गई। इधर, जब वैशाली फायर स्टेशन को स्कूल बस में आग लगने की सूचना मिली तो अधिकारियों के बीच अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पहले तो टीम ने आग पर काबू पाई फिर आग लगने का कारण का पता लगाने की कोशिश की।चालक मौके पर से फरार हो गया थाहालांकि, अभी यह पता नहीं चला है कि स्कूल बस में आग कैसे लगी। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि बस से धुआं निकल रहा था। बच्चे आनन फानन बस से उतर रहे थे। जबकि चालक मौके पर से फरार हो गया था।घटना से बच्चों के अंदर डर बैठावहीं, जब परिजनों के बच्चों के बस में आग लगने की सूचना मिली तो उनका दिल बैठ गया। वो बिना देर किए मौके पर पहुंचे और अपने बच्चे की कुशलता को लेकर आश्वस्त हुए। सभी अभिभावक अपने-अपने बच्चों को घर ले गए। इस घटना से बच्चों के अंदर डर बैठ हुआ है।
Source:NDTV
November 14, 2024 12:58 UTC
ABP News TV के अनुसार, महाराष्ट्र की चुनावी सियासत में पहले से ही ध्रुवीकरण वाले नारे जोर पकड़े हुए थे, और अब यह विवाद सिंदूर तक पहुंच गया है। बीजेपी के नेता महायुति को समर्थन देने के लिए सिंदूर की सलामती की अपील कर रहे हैं। उनका कहना है कि सिंदूर, जो आमतौर पर महिलाओं से जुड़ा एक पारंपरिक प्रतीक है, अब राजनीति में एक अहम मुद्दा बन गया है। बीजेपी इस मुद्दे को सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं से जोड़ते हुए मतदाताओं से महायुति को वोट देने की अपील कर रही है। इस पर सियासी गलियारों में गर्मा-गर्मी है, क्योंकि विपक्ष इसे चुनावी ध्रुवीकरण और धार्मिक कार्ड खेलने के तौर पर देख रहा है। यह सियासी कनेक्शन किस दिशा में जाएगा, यह देखना दिलचस्प होगा।
Source:NDTV
November 14, 2024 12:50 UTC
President-elect Donald Trump’s appointments for top government jobs continued to roll in fast and furiously Wednesday, and his promise to build a presidential administration fueled by retribution quickly came into view. President-elect Donald Trump’s cabinet picks show that he prizes loyalty over experience and is fueled by retribution. President-elect Donald Trump’s cabinet picks show that he prizes loyalty over experience and is fueled by retribution. 4 4 FILE — Tulsi Gabbard, left, joined by Former President Donald Trump, the Republican presidential nominee, speaks during a campaign rally at the Greensboro Coliseum in Greensboro, N.C., Oct. 22, 2024. President-elect Donald Trump’s cabinet picks show that he prizes loyalty over experience and is fueled by retribution.
Source:The Telegraph
November 14, 2024 12:39 UTC
India’s goods exports jumped 17.25% to $39.2 billion in October, marking the best month in recent times, even as the import bill surged to a fresh record high of $66.34 billion, 3.9% over the same month last year. Between April and October, India’s non-petroleum exports have surged to the highest ever tally of $211.3 billion and if this trend continues, India’s total exports, including services, will cross the $800 billion mark this year to set a new record, Commerce Secretary Sunil Barthwal said. The merchandise trade deficit has widened from a five-month low of $20.8 billion in September to $27.14 billion in October. “Our strategy of focusing on certain sectors and countries is now yielding results and our manufacturing competitiveness has gained with schemes like the Production Linked Incentives, and our approach to industrial policy, trade policy and foreign policy,” Mr. Barthwal said. “A key factor for the 17%-plus growth in exports could be improved demand for this Christmas from developed markets as firms start stocking up inventories for the festival.
Source:The Hindu
November 14, 2024 12:37 UTC
Uttarakhand city news Dehradun -:उत्तराखंड सिटी news.com देहरादून मौसम विभाग से बड़ी खबर आ रही है मौसम विभाग ने बदले मौसम के मिजाज के बीच दो जनपदों में लोगों के लिए तीन दिन का येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने 20 नवंबर तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के हरिद्वार एवं उधम सिंह नगर जनपदों में 14 नवंबर से लेकर 16 नवंबर तक येलो अलर्ट जारी करते हुए कुछ जगहों पर कोहरा होने की संभावना व्यक्त की है साथ ही मौसम विभाग में राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की बात कही है मौसम विभाग ने येलो अलर्ट की चेतावनी जारी करते हुए इन जनपदों में मध्य से घना कोहरा छाने के चलते कहीं-कहीं सड़क मार्ग में यातायात में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है तथा कुछ क्षेत्र में हवाई सेवा पर न्यूनतम सीमा से कम दृश्यता विमान लैंडिंग और टेक ऑफ को प्रभावित कर सकती है इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों से राह चलते वह यातायात के समय में सावधानी बरतने तथा कोहरे की रोशनी का प्रयोग करने की अपील भी की है।:देश भर में मौसम प्रणालीदक्षिण आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तट के पास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके साथ चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 4.5 किमी की ऊंचाई तक फैला है और ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम दिशा में झुका हुआ है।केरल तट के पास दक्षिण-पूर्व अरब सागर में एक चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है।14 नवंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय की ओर आने की संभावना है।पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचलपिछले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई।अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तथा लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हुई।दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और तटीय ओडिशा में हल्की बारिश हुई।सिक्किम में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई।दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया, और सुबह के समय अधिकतर क्षेत्रों में धुंध की परत देखी गई।अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधिअगले 24 घंटों में, कम से कम अगले 2-3 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता में किसी बड़े सुधार की उम्मीद नहीं है।दक्षिण आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।आंतरिक कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।तटीय ओडिशा, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
Source:NDTV
November 14, 2024 12:26 UTC
Palwal News पलवल जिले के पुराने शहर में स्थानीय निवासी बूंद-बूंद पानी के लिए मोहताज हैं। बीते 100 घंटे से शहर में पानी की सप्लाई ठप है। सबसे ज्यादा परेशानी बुजर्गों के साथ ही छोटे बच्चों को भी हो रही है। 20 हजार से ज्यादा लोगों को पानी नहीं मिला। दुकानदार ने थोड़ी देर सबमर्सिबल पंप चलाकर लोगों को पानी भरने दिया।अशोक कुमार यादव, पलवल। साहब! पीने का पानी तो मिल नही रहा है। शौचालय के लिए पानी कहां से लाएं? घर में लोग शौचालय जाने से कतरा रहे हैं, क्योंकि घर में एक बूंद भी पानी नहीं है। यही नजारा पुराने शहर की ऊंची बसावट पर बसे माेहल्लों में देखने को मिला।इन मोहल्लों में सबसे ज्यादा बुरी हालत बुजर्गों व छोटे बच्चों को हो रही है। जिस भी गली में निकलो महिलाएं, पुरुष आपस में घर में पीने के कारण हो रही समस्या को बता दिखे। कई महिलाएं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व जन नेताओं को कोसती दिखीं। बता दें कि पुराना पलवल शहर में 100 घंटे से शहर में पानी की आपूर्ति ठप है। ऊंचाई पर बसे खैलखुर्द, खैलकलां, ढेर मोहल्ला, नीमतला,थाई मोहल्ला, काजीवाड़ा, कानूनगोयान, इंद्रपुरी, सराय पुख्ता, बलदेव गंज सहित अन्य मोहल्लों में करीब तीन सौ घर हैं और सभी घरों में पानी का कनेक्शन हैं। पुराने शहर के 20 हजार से ज्यादा लोगों को नहीं मिला पानीइन मोहल्लों में चौथे दिन भी पीने के पानी की आपूर्ति नहीं हुई। इससे शहर में शुक्रवार को पानी के लिए हाहाकार मच गया। पुराने शहर के 20 हजार से ज्यादा लोगों को पानी की आपूर्ति नहीं हुई। एक-एक बाल्टी पानी के लिए लोगों को सबमर्सिबल पंप वाले घरों में कतार लगानी पड़ी। जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ का दावा है कि शुक्रवार दोपहर बाद तक कुछ जगह आपूर्ति शुरू हो जाएगी। दैनिक जागरण ने सुबह साढ़े छह बजे इन मोहल्लों का दौरा किया तो देखा कि जिस भी गली में जाओं सुबह-सुबह लोग बाल्टी लेकर पानी के लिए इधर-उधर भटकते मिले। मीनार गेट पर सुबह साढ़े छह बजे जमुना कचौड़ी वाले की दुकान खुली। वैसे ही खैल खुर्द, खैलकलां से महिलाएं व पुरुष अपने हाथों में बाल्टियां, प्लास्टिक की बोतले दुकान पर पहुंच गए।
Source:NDTV
November 14, 2024 12:04 UTC
A pivotal moment came on January 3, 2024, when a Supreme Court ruling in the Adani-Hindenburg case contributed significantly to Adani’s wealth. Adani's net worth surged by $13.3 billion, reaching $97.6 billion, with an impressive single-day gain of $7.67 billion on Thursday, surpassing Ambani’s net worth of $97.2 billion. A pivotal moment came on January 3, 2024, when a Supreme Court ruling in the Adani-Hindenburg case contributed significantly to Adani’s wealth. According to the Bloomberg Billionaires Index, Adani earned more than any other billionaire on Tuesday, outpacing even Elon Musk. Following this ruling, the market capitalization of Adani Group’s listed companies soared, increasing Gautam Adani’s net worth by $3.6 billion in a single day.
Source:dna
November 14, 2024 11:37 UTC
कल्पना कीजिए आप रोजाना के काम काज से ब्रेक लेकर आराम के कुछ पल बिताने और समुद्र की ठंडी हवाओं का आनंद लेने के लिए समुद्री तट पर जाते हैं। तभी वहां टहलते वक्त आपको एक इंसान का कटा हुआ सिर दिख जाए तो आपकी क्या हालत होगी? अमेरिका के फ्लोरिडा से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। 12 नवंबर को फ्लोरिडा की बिस्केन बीच पर अचानक एक इंसानी सिर बहकर किनारे पर आ गया। समुद्री तट की रखरखाव करने वाले लोगों को रेत को साफ करते समय बीच पर सिर दिखाई दिया जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया।इसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया।व्यक्ति की पहचान और उम्र का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। शुरुआती जांच से पता चला है कि सिर एक आदमी का है। मियामी पुलिस अधिकारी आंद्रे मार्टिन ने इसकी पुष्टि की है। मार्टिन ने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि व्यक्ति किसी अपराध का शिकार हुआ था या समुद्री जानवर या नाव चलाते समय उसके साथ कुछ हुआ। उन्होंने कहा, "हम यह पता नहीं लगा पाए हैं कि सिर शरीर से कैसे अलग हुआ लेकिन हम जांच कर रहे हैं।"
Source:NDTV
November 14, 2024 10:50 UTC
India's Trade Deficit Widens While Industrial Output Rises Recent data reveals mixed signals on India's economic performance amid growing trade challengesIndia’s economic performance has come under the spotlight amid recent data signaling both challenges and opportunities within its trade and manufacturing sectors. One of the most notable developments has been the widening of India's merchandise trade deficit, which swelled to $27.14 billion for October 2024, according to recent reports. Compounding these trade challenges, India's industrial output grew by 3.1% year-on-year as of September 2024. Private consumption, one of India's core economic drivers, has shown signs of revival as well. The economic model, which binds rural consumption, manufacturing output, and successful foreign investment, will need to be resilient and adaptive to maintain momentum.
Source:Mint
November 14, 2024 10:41 UTC
{"_id":"67354f6044f61885340ff652","slug":"top-news-headline-today-important-and-big-news-stories-of-14-november-2024-updates-on-amar-ujala-2024-11-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Top News: दिल्ली के मेयर-डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव आज; पीएम मोदी-शाह की महाराष्ट्र और झारखंड में जनसभाएं","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}एमसीडी के मेयर व डिप्टी मेयर पद के लिए गुरुवार को चुनाव होगा। एमसीडी में आम आदमी पार्टी के पास बहुमत होने के कारण वह जीत के दावे कर रहे हैं। बावजूद इसके, भाजपा भी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने को तैयार है। मेयर चुनाव के लिए इस बार 273 सदस्य मतदान करेंगे। इनमें 249 पार्षद, 14 मनोनीत विधायक और लोकसभा व राज्यसभा के 10 सांसद मतदान में शामिल हैं। इस चुनावी गणित में आम आदमी पार्टी के पास 143 मत हैं, जबकि भाजपा के पास 122 मत हैं और कांग्रेस के पास आठ मत हैं। जीत के लिए 137 मतों की जरूरत होगी। दूसरी तरफ, पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र तो गृहमंत्री अमित शाह झारखंड का दौरा करेंगे। दोनों नेता यहां पर तीन-तीन जनसभाएं कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाएंगे। इसके अलावा, दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2024 का आयोजन बृहस्पतिवार से होगा। 27 नवंबर तक चलने वाले इस मेले में हर दिन लगभग 60,000 से ज्यादा मेहमानों के पहुंचने की संभावना है। सप्ताह के अंत में छुट्टियों के दौरान यह संख्या 1.5 लाख से ज्यादा रहेगी। मेले के दिनों में मथुरा रोड, भैरो मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड पर यातायात जाम की आशंका है। यातायात पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि जो लोग व्यापार मेला नहीं जा रहे हैं, वह प्रगति मैदान के नजदीक सड़कों पर जाने से बचें। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर...विज्ञापनदिल्ली के मेयर-डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव आजएमसीडी के मेयर व डिप्टी मेयर पद के लिए गुरुवार को चुनाव होगा। एमसीडी में आम आदमी पार्टी के पास बहुमत होने के कारण वह जीत के दावे कर रहे हैं। बावजूद इसके, भाजपा भी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने को तैयार है। मेयर चुनाव के लिए इस बार 273 सदस्य मतदान करेंगे। इनमें 249 पार्षद, 14 मनोनीत विधायक और लोकसभा व राज्यसभा के 10 सांसद मतदान में शामिल हैं। इस चुनावी गणित में आम आदमी पार्टी के पास 143 मत हैं, जबकि भाजपा के पास 122 मत हैं और कांग्रेस के पास आठ मत हैं। जीत के लिए 137 मतों की जरूरत होगी। पढ़ें पूरी खबर...विज्ञापनविज्ञापनआज PM मोदी का महाराष्ट्र तो शाह का झारखंड दौरामहाराष्ट्र की 288 सदस्यी विधानसभा के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनावी पारा भी चढ़ता ही जा रहा है। झारखंड में पहले चरण के लिए मतदान हो चुका है। जबकि, दूसरे चरण का मतदान होना बाकी है। ऐसे में हर पार्टी के नेता लगातार अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभा और रैलियां कर वोटरों को अपने पाले में करने का प्रयास कर रहे हैं। भाजपा के दिग्गज नेता भी महाराष्ट्र-झारखंड में ताबड़तोड़ रैलियां कर भाजपा के चुनाव अभियान को धार देने में लगे हैं। इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर, पनवेल और मुंबई में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। वहीं, गृहमंत्री अमित शाह झारखंड के गिरीडीज, गांडेय और डुमरी में जनसभाएं कर भाजपा के चुनाव प्रचार को धार देंगे। पढ़ें पूरी खबर...अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला आज शुरू... प्रगति मैदान की ओर जाने से बचेंदिल्ली के प्रगति मैदान में भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2024 का आयोजन बृहस्पतिवार से होगा। 27 नवंबर तक चलने वाले इस मेले में हर दिन लगभग 60,000 से ज्यादा मेहमानों के पहुंचने की संभावना है। सप्ताह के अंत में छुट्टियों के दौरान यह संख्या 1.5 लाख से ज्यादा रहेगी। मेले के दिनों में मथुरा रोड, भैरो मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड पर यातायात जाम की आशंका है। यातायात पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि जो लोग व्यापार मेला नहीं जा रहे हैं, वह प्रगति मैदान के नजदीक सड़कों पर जाने से बचें। पढ़ें पूरी खबर...दिल्ली में सांसों पर संकट : सीजन में पहली बार हवा गंभीर... स्मॉग की चादरराजधानी कोहरे के साथ स्मॉग की चादर में लिपट गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, इस सीजन में पहली बार बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। मंगलवार की तुलना में 84 सूचकांक की वृद्धि हुई। ऐसे में लोग गंभीर प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी के साथ आंखों में जलन महसूस हो रही है। वायु गुणवत्ता अगर लगातार गंभीर श्रेणी में रहती है तो ग्रैप का तीसरा चरण लागू हो सकता है। पढ़ें पूरी खबर...देवरानी-जेठानी की जंग में किसे चुनेगा झरियाएक जिला जो कोयले के लिए जाना जाता है… एक जिला जिसे भारत की कोयला राजधानी कहा जाता है…एक जिला जिसकी अर्थव्यस्था कोयले से चलती है…1950 के दशक में एक युवा उत्तर प्रदेश के बलिया से इसी कोयले से अपनी किस्मत बदलने की उम्मीद में यहां आता है। बीतते वक्त के साथ ये कोयला उस युवा की किस्मत बदल देता है…सिर्फ किस्मत नहीं बदलता बल्कि उसे इस जिले की राजनीति का पर्याय बना देता है। दशकों तक इस चेहरे की धमक यहां की राजनीति में रहती है। अचानक वो चेहरा दुनिया छोड़कर चला जाता है। लेकिन उसकी धमक ऐसी होती है यहां से उसके परिवार को शुरुआती नाकामी के बाद फिर से सफलता मिलने लगती है। ये सफलता परिवार में कलह भी लेकर आती है। कलह भी ऐसी कि वो खूनी जंग में बदल जाती है। अब इसी परिवार के चेहरों के बीच जिले की एक विधानसभा सीट पर वर्चस्व की लड़ाई है। वो सीट जो इस पूरे किस्से की गवाही देती है, वो सीट है झारखंड के धनबाद जिले की झरिया विधानसभा सीट…. पढ़ें पूरी ख
Source:NDTV
November 14, 2024 10:18 UTC